/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/01/tvyMUMaBGU7L6bCMaeTh.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगले वर्ष तमिलनाडु में भाजपा की अगुआई वाली गठबंधन की सरकार बनने की घोषणा की है। दक्षिण भारत के इस प्रमुख प्रदेश में 2026 में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे। केंद्रीय गृह मंत्री ने पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर की भी चर्चा की।
स्थानीय पार्टियों से गठबंधन करती हैं राष्ट्रीय पार्टियां
देश के इस इस दक्षिणी राज्य में किसी भी राष्ट्रीय पार्टी का जनाधार नहीं है और स्थानीय राजनीतिक दल के साथ उनका गठबंधन ही सहारा होता है। भाजपा का एआइएडीएमके के साथ और कांग्रेस का डीएमके के साथ गठबंधन है। इसके अलावा और भी कई छोटी पार्टियां हैं जिनका प्रभाव सीमित है।
तमिलनाडु की जनता डीएमके को पराजित करेगी
तमिलनाडु दौरे पर गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मदुरै में कहा, '2026 में यहां भाजपा-AIADMK गठबंधन की NDA सरकार बनेगी। मैं दिल्ली में रहता हूं लेकिन मेरे कान हमेशा तमिलनाडु पर रहते हैं। एमके स्टालिन कहते हैं कि अमित शाह DMK को नहीं हरा सकते। वे सही कह रहे हैं। मैं नहीं, बल्कि तमिलनाडु की जनता आपको हराएगी।'
हमारी सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया किया
शाह ने कहा, 'पहलगाम में आतंकियों ने हमारे निर्दोष नागरिकों की धर्म पूछकर हत्या कर दी थी और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी से पहले भी भारत पर कई आतंकी हमले हुए थे मगर कभी कोई जवाब नहीं दिया गया। हमारी वीर सेना ने पाकिस्तान में 100 किलोमीटर अंदर जाकर आतंकियों का हेडक्वार्टर जमींदोज कर दिया था।'
मदुरै में मीनाक्षी अम्मन मंदिर में पूजा की
मदुरै स्थित मीनाक्षी अम्मन मंदिर में पूजा करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने ट्वीट किया, 'आज मदुरै में प्रतिष्ठित मीनाक्षी अम्मन मंदिर में पूजा करने का सौभाग्य मिला। राष्ट्र की निरंतर प्रगति और हमारे नागरिकों की भलाई के लिए मां से आशीर्वाद मांगा।'