Advertisment

कांग्रेस का पलटवार, जब बॉल चुनाव आयोग की ओर फेंकी गई तो भाजपा क्‍यों बन रही है अंपायर

बिहार विधानसभा अभी दूर है, लेकिन नेताओं की गर्मी चरम पर है। प्रधानमंत्री के बिहार प्रेम को देखते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी जोर लगाए बैठे हैं। ऐसे में राहुल के लेख में उठाए गए सवालों पर आरोप-प्रत्‍यारोप जारी है।

author-image
Narendra Aniket
एडिट
Pawan Khera-1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर भाजपा और उसके राजग सहयोगी दलों के लगातार हमलों के जवाब में कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को करारे तरीके से हमला बोलते हुए कहा कि जब सवाल की गेंद चुनाव आयोग की ओर फेंकी गई है तो भाजपा क्‍यों अंपायर बन नो बॉल बताने में जुटी है। बैटिंग चुनाव आयोग को करने दें। मैदान में वही है तो गेंद चौका जाएगा या छक्‍का बनेगा यह उसी पर छोड़ दें तो अच्‍छा।

पवन खेड़ा ने कहा, चुनाव आयोग को ही जवाब देने दे भाजपा

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ट्वीट पर जारी बवाल को लेकर कहा, 'राहुल गांधी के सवाल भारत के चुनाव आयोग से हैं। भाजपा उनका जवाब क्यों दे रही है? चुनाव आयोग की ओर से जो जवाब आता है, उसमें हस्ताक्षर नहीं होते हैं। हमने भाजपा से सवाल नहीं पूछे हैं।'

इंडियन एक्‍सप्रेस में छपे राहुल के लेख ने मचाया धमाल

Advertisment

असल में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के द इंडियन एक्सप्रेस में लिए गए एक लेख में महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव के बहाने कई सवाल उठाए हैं। राहुल के इस लेख को लेकर शनिवार को राजनीतिक पारा हाई रहा। भाजपा के साथ ही उसके एनडीए में शामिल पार्टियों नेताओं ने भी बिहार में कांग्रेस की पराजय निश्चित होने की घोषणा कर दी। 

कांग्रेस की हार का मर्सिया पढ़ रही हैं राजग में शामिल पार्टियां  

कांग्रेस की आगामी चुनाव में कथित हार की घोषणा कर मर्सिया पढ़ने में लोजपा नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, जदयू नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन बाबू भी पीछे नहीं रहे। महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे भी धमाल मचाने से नहीं चूके। भाजपा के कई सांसदों ने भी बिहार चुनाव में अपनी जीत की घोषणा कर दी। सभी ने चुनाव आयोग के प्रवक्‍ता की तरह बयान दिए जिससे कांग्रेस को कोफ्त होना लाजिमी है।

Advertisment
Advertisment