/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/25/jalander-accident-2025-08-25-18-23-39.jpg)
जालंधर, वाईबीएन डेस्क।पंजाब के प्रमुख शहर जालंधर के सर्जिकल कंप्लेक्स में स्थित मेट्रो मिल्क फैक्ट्री से सोमवार को दोपहर बाद अचानक अमोनिया गैस के रिसाव होने के कारण आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। जैसे ही फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों का इसके बारे में पता चला तो वह अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। जिस दौरान गैस रिसाव हुआ था उस समय फैक्ट्री में 30 से 40 लोग अंदर फंसे हुए थे। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है और उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।
फैक्ट्री में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला
रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। फैक्ट्री की दीवार को तोड़कर क्रेन की मदद से अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
मेडिकल टीम अलर्ट पर
वहीं, अमोनिया गैस के रिसाव के कारण आसपास के इलाकों में भी लोगों को सतर्क कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की जनहानि न हो। मेडिकल टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी घायल को तुरंत उपचार मिल सके। फिलहाल गैस रिसाव के कारणों का पता लगाया जा रहा है और हालात पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं। वहीं, अमोनिया गैस के रिसाव के कारण आसपास के इलाकों में भी लोगों को सतर्क कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की जनहानि न हो। Ammonia gas leak Jalandhar | Crime | crime awareness | Crime in India | crime detection