/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/25/befunky-collage-2025-08-25-16-05-56.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: राजधानी में कानून का पालन कराने वाले पुलिसकर्मियों पर हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला दिल्ली के मधुबन चौक का है, जहां बिना हेलमेट और गलत दिशा से स्कूटी चला रहे दो युवकों को रोकना एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया। युवकों ने न सिर्फ पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी की बल्कि मारपीट कर उसकी वर्दी तक फाड़ दी। यही नहीं, उनके साथियों ने एक अन्य पुलिसकर्मी का मोबाइल फोन भी लूट लिया।
यातायात नियमों का पालन करने को कहा तो की मारपीट
यह पूरी घटना 19 अगस्त को उस समय हुई जब ट्रैफिक पुलिस कर्मी रोज की तरह मधुबन चौक पर यातायात नियंत्रण कर रहे थे। उत्तरी-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि स्कूटी पर सवार दो युवक बिना हेलमेट पहने और ट्रैफिक नियमों को तोड़ते हुए गलत दिशा से आ रहे थे। जब ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोका और लाइसेंस दिखाने को कहा, तो वे आक्रामक हो गए। पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, दो युवकों ने पहले से ही विवाद शुरू कर दिया था, लेकिन कुछ ही देर में उनके तीन-चार अन्य साथी भी वहां पहुंच गए। फिर इन सबने मिलकर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। एक पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ दी गई और एक कांस्टेबल का मोबाइल फोन छीन लिया गया।
दो आरोपी गिरफ्तार
घटना के बाद पीड़ित पुलिसकर्मी ने मौर्या एन्क्लेव थाने में मामला दर्ज कराया, जिसके आधार पर पुलिस ने सामाजिक सुरक्षा, सरकारी कार्य में बाधा, लूट और हमले जैसी गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की। पीतमपुरा निवासी मोहित और परवीन नामक दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने उनके संभावित ठिकानों पर दबिश देनी शुरू कर दी है और जल्द ही अन्य हमलावरों को भी पकड़ने का दावा किया है। traffic rules | Indian Traffic Rules | new traffic rules | delhi police
Advertisment