Advertisment

अमृतसर में दो Pakistani जासूस गिरफ्तार, भेज रहे थे सेना और एयरबेस की जानकारी

अमृतसर में दो पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया गया है, जो सेना छावनियों और एयरबेस की संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI को भेज रहे थे। पुलिस ने ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

author-image
Dhiraj Dhillon
अमृतसर में दो पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, सेना और एयरबेस की जानकारी लीक करने का आरोप

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच  पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां भारतीय सुरक्षा तंत्र में सेंध लगाने की लगातार कोशिशें कर रही हैं। पंजाब के अमृतसर में दो संदिग्ध पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया गया है। अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने पलक शेर मसीह और सूरज मसीह को सेना की गतिविधियों और एयरबेस की संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को भेजने के आरोप में पकड़ा।

हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू के जरिए ISI से जुड़ाव

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपियों का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से संबंध हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू के माध्यम से स्थापित हुआ, जो फिलहाल अमृतसर सेंट्रल जेल में बंद है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि इस मामले में Official Secrets Act के तहत केस दर्ज किया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि दोनों आरोपी सेना और वायुसेना की गतिविधियों की जानकारी और फोटो ISI को भेजते थे। पूछताछ में उन्होंने यह भी कबूल किया है।

सेना की मूवमेंट ट्रैक करने का आरोप

आरोपी बलहड़वाल (अमृतसर) के रहने वाले हैं। इनके पास से सेना कैंट और एयरबेस से जुड़ी संवेदनशील तस्वीरें और दस्तावेज बरामद हुए हैं। इन्हें खास सिमकार्ड और मोबाइल फोन मुहैया कराए गए थे ताकि वे जानकारी पाकिस्तान तक पहुँचा सकें। पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनज़र, सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे पंजाब व सीमावर्ती जिलों में अलर्ट बढ़ा दिया है। भारतीय खुफिया एजेंसियां यह जांच कर रही हैं कि इन जासूसों के संपर्क में और कौन-कौन लोग थे।

भारत सरकार की सख्ती

पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ लगातार सख्त रुख अपना रही है। वीजा पर आए पाकिस्तानियों को देश से वापस भेजा जा चुका है, जबकि आयात-निर्यात भी बंद किया गया है। सीमावर्ती क्षेत्रों में सेना को पूरी तरह अलर्ट पर रखा गया है।
Advertisment

India Pakistan border | India Pakistan conflict | india pakistan latest tension | India Pakistan News | breaking news india pakistan | India Pakistan Tension | India Pakistan Tensions 

India Pakistan Tensions India Pakistan Tension breaking news india pakistan India Pakistan News india pakistan latest tension India Pakistan conflict India Pakistan border
Advertisment
Advertisment