/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/28/befunky-collage-2025-08-28-10-56-03.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार पूर्व स्थितरमाबाई अपार्टमेंट का एक हिस्सा बुधवार सुबह अचानक ढह गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। अब तक इस हादसे में 15 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद दो लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। वसई-विरार नगर निगम के आयुक्त संजय हिरवाड़े ने एएनआई को बताया कि बचाव दल लापता लोगों की तलाश में जुटा है और मलबे को हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है।
आस-पास चॉल को खाली कराया
वसई विरार नगर निगम (वीवीएमसी) की शिकायत के बाद पुलिस ने बिल्डर को गिरफ्तार कर लिया है। एनडीआरएफ की 5वीं बटालियन की दो टीमें घटनास्थल पर बचाव व राहत कार्य में जुटी हुई हैं। पालघर की जिला कलेक्टर इंदु जाखड़ ने कहा कि मलबे में अभी भी कुछ लोगों के दबे होने की संभावना है। एहतियात के तौर पर आस-पास की चॉल को खाली कराया गया है। वहां रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। 2012 में निर्मित रमाबाई अपार्टमेंट में कुल 50 फ्लैट थे, जिनमें से ढहा हुआ हिस्सा 12 अपार्टमेंट का था। वीवीएमसी के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि इमारत अवैध थी।