Advertisment

Palghar के विरार में अपार्टमेंट हादसा: अब तक 15 की मौत, दो लापता

महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार इलाके में बुधवार सुबह एक रिहायशी इमारतरमाबाई अपार्टमेंट का एक हिस्सा अचानक ढह गया। इस दर्दनाक हादसे में 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि नौ गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

author-image
Ranjana Sharma
BeFunky-collage - 2025-08-28T105553.609
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍कमहाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार पूर्व स्थितरमाबाई अपार्टमेंट का एक हिस्सा बुधवार सुबह अचानक ढह गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। अब तक इस हादसे में 15 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद दो लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। वसई-विरार नगर निगम के आयुक्त संजय हिरवाड़े ने एएनआई को बताया कि बचाव दल लापता लोगों की तलाश में जुटा है और मलबे को हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है।

आस-पास चॉल को खाली कराया

वसई विरार नगर निगम (वीवीएमसी) की शिकायत के बाद पुलिस ने बिल्डर को गिरफ्तार कर लिया है। एनडीआरएफ की 5वीं बटालियन की दो टीमें घटनास्थल पर बचाव व राहत कार्य में जुटी हुई हैं। पालघर की जिला कलेक्टर इंदु जाखड़ ने कहा कि मलबे में अभी भी कुछ लोगों के दबे होने की संभावना है। एहतियात के तौर पर आस-पास की चॉल को खाली कराया गया है। वहां रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। 2012 में निर्मित रमाबाई अपार्टमेंट में कुल 50 फ्लैट थे, जिनमें से ढहा हुआ हिस्सा 12 अपार्टमेंट का था। वीवीएमसी के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि इमारत अवैध थी।

राहत, बचाव कार्य जारी 

बता दें इमारत का एक हिस्सा बगल की चॉल पर गिर गया जिसके चलते चॉल में रह रहे कई लोग मलबे में दब गए। इससे पास की एक और इमारत को भी नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही वसई-विरार महानगरपालिका की टीमें, दमकल विभाग, एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचे। युद्धस्तर पर बचाव कार्य शुरू कर लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल को सील कर दिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। 
Maharashtra building crash Virar building collapse
Advertisment
Advertisment