/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/16/JU30IS6zTVO3DDgSSKBB.jpg)
जम्मू-कश्मीर, वाईबीएन डेस्क | ऑपरेशन सिंदूरअभी खत्म नहीं हुआ है, जारी है। भारतीय सेना, पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के इन शब्दों का सबसे बड़ा सबूत है केरन और त्राल में सेना का सफल ऑपरेशन। जम्मू-कश्मीर के केरन और त्राल इलाकों में भारतीय सेना ने दो सफल ऑपरेशन कर 6 आतंकियों को ढ़ेर कर दिया। बता दें, 6-7 मई की रात को भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था जिसमें 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था। इस ऑपरेशन में 100 आतंकवादी मारे गए थे।
#WATCH | श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर | हाल के आतंकवाद विरोधी अभियानों पर IGP कश्मीर वी.के. बिरदी ने कहा, "पिछले 48 घंटों में, हमने दो बहुत सफल ऑपरेशन किए हैं। ये दो ऑपरेशन केरन और त्राल इलाकों में किए गए, जिसके परिणामस्वरूप कुल 6 आतंकवादियों को मार गिराया गया। हम यहां आतंकी… pic.twitter.com/Tn06J5BJFQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2025
भारतीय सेना आतंकी तंत्र खत्म को प्रतिबद्ध
हाल के आतंकवाद विरोधी अभियानों पर IGP कश्मीर वी.के. बिरदी ने कहा, "पिछले 48 घंटों में, हमने दो बहुत सफल ऑपरेशन किए हैं। ये दो ऑपरेशन केरन और त्राल इलाकों में किए गए, जिसके परिणामस्वरूप कुल 6 आतंकवादियों को मार गिराया गया। हम यहां आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
बता दें, त्राल में मारे गए आतंकियों का लिंक पाकिस्तान स्थित आतंकी नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। ये सभी अवंतीपोरा के त्राल इलाके में छिपे हुए थे। सुरक्षा बलों की सतर्कता के चलते इनका सफाया कर दिया गया।
पहलगाम के बैसरन मैदान में हुआ था हमला
22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन मैदान में लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्तानी आतंकियों ने पर्यटकों और एक स्थानीय नागरिक की नृशंस हत्या कर दी थी। इसके बाद से ही पूरे कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां अब यह भी जांच कर रही हैं कि पुलवामा में मारे गए आतंकियों का कनेक्शन पहलगाम हमले से था या नहीं। फिलहाल, कश्मीर घाटी में आतंकी संगठनों के सफाए की मुहिम लगातार जारी है।
jammu and kashmir | Operation Sindoor