/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/07/QbPUHvbQsoog4W3Tp0s9.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में भारतीय सेना द्वारा नौ आतंकी ठिकानों पर किए गए सटीक हमले यानी ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। इस कार्रवाई के तुरंत बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों से देर रात बातचीत कर हालात की जानकारी ली।
सरकार जो कहती है, वो करती है
जम्मू-कश्मीर जेडीयू प्रमुख जीएम शाहीन ने कहा, "सरकार ने साबित कर दिया कि जो कहती है, वो करती है। यह हमला सही समय और सही जगहों पर हुआ। पूरा राष्ट्र इस ऑपरेशन का जश्न मनाएगा।" ऑपरेशन सिंदूर पर राजनीतिक, धार्मिक और सैन्य हलकों से आई प्रतिक्रियाएं इस बात की पुष्टि करती हैं कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक नीति पर आगे बढ़ रहा है। यह कार्रवाई न केवल एक जवाब था, बल्कि एक संदेश भी कि अब कोई भी आतंकी हमला बिना जवाब के नहीं जाएगा।
अजय राय बोले- पीड़ित परिवारों को मिलेगा सुकून
कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा, "हमने पहले ही दिखा दिया था कि हमारे पास राफेल जैसी ताकत है। यह कार्रवाई पीड़ित परिवारों को सुकून देगी। सेना को बधाई।"कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा- भारत की नीति स्पष्ट होनी चाहिए, पाकिस्तान और PoK से आतंकवाद का संपूर्ण सफाया। कांग्रेस सरकार की इस कार्रवाई को पूरा समर्थन देती है।"
भारत की यह अडिग नीति होनी चाहिए कि पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकवाद के सभी स्रोतों का पूरी तरह से सफाया किया जाए, और यह नीति हमेशा सर्वोच्च राष्ट्रीय हित से प्रेरित होनी चाहिए।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 7, 2025
यह समय एकता और एकजुटता का है। 22 अप्रैल की रात से ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस…
ओवैसी ने भी सेना की कार्रवाई का स्वागत किया
Advertisment
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "मैं हमारी सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूं। पाकिस्तान की डीप स्टेट को सख्त सबक मिलना जरूरी है।"बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता ने कहा, "22 अप्रैल को आतंकियों ने कहा था 'मोदी को बता देना', और आज प्रधानमंत्री ने जवाब दे दिया। यह भारत की ताकत का प्रतीक है।"ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के चेयरमैन सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा, "सिंदूर हमारी संस्कृति का प्रतीक है। पहलगाम हमले में जिन महिलाओं ने अपना सिंदूर खोया, भारत ने आज बदला लिया। प्रधानमंत्री को धन्यवाद।"
मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूँ। पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो। पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए। जय हिन्द! #OperationSindoor
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 7, 2025
पूर्व सैन्य अधिकारी की प्रतिक्रिया
रिटायर्ड ब्रिगेडियर विजय सागर धेमन ने कहा, "यह सिर्फ पहला चरण है। आगे और रणनीतिक निर्णय लिए जाएंगे। प्रधानमंत्री को लगातार जानकारी दी जा रही है और CCS की बैठक में स्थिति की समीक्षा होगी।"
Advertisment
breaking news india pakistan | Current Affairs India Pakistan | India Pakistan conflict | India Pakistan border | India Pakistan Latest News | india pakistan latest tension | India Pakistan News | India Pakistan Relations | India Pakistan Tension | India Pakistan Tensions
India Pakistan Tensions
India Pakistan Tension
India Pakistan Relations
India Pakistan News
india pakistan latest tension
India Pakistan Latest News
India Pakistan border
India Pakistan conflict
Current Affairs India Pakistan
breaking news india pakistan
Advertisment