Advertisment

Kashmir के कठुआ में सेना का 'सर्च ऑपरेशन', आतंकियों के ठिकाने उजागर...बरामद हुआ ये सामान!

Indian Army ने कठुआ में आतंकियों के ठिकानों पर search operation चलाया हुआ है। ऑपरेशन में आतंकियों के ठिकानों से हैंड ग्रेनेड, विस्फोटक, हथियारों का जखीरा, खाने-पीने का सामान और अन्य जरूरी वस्तुएं बरामद हुईं हैं।

author-image
Vibhoo Mishra
search
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कठुआ, वाईबीएन नेटवर्क। 

Advertisment

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भारतीय सेना ने आतंकियों के खिलाफ बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आतंकियों के ठिकानों से भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामान बरामद हुआ है। इनमें हैंड ग्रेनेड, विस्फोटक सामग्री के अलावा रोटियां, ड्राई फ्रूट्स और एनर्जी ड्रिंक्स भी शामिल हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आतंकी लंबे समय तक छिपकर हमला करने की योजना बना रहे थे।

सीमा पर तैनात स्पेशल फोर्सेज, सेना का ऑपरेशन जारी

भारतीय सेना ऑपरेशन ऑल आउट के तहत कठुआ में आतंकियों की तलाश कर रही है। हीरानगर से इंटरनेशनल बॉर्डर तक सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। आतंकी सुरक्षाबलों के बढ़ते दबाव के चलते भाग निकले, लेकिन उनके ठिकाने से भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया है। सेना अब आतंकियों की सटीक लोकेशन का पता लगाने में जुटी है।

Advertisment

सेना ने जारी की बरामद सामान की लिस्ट

सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद सामान में हथियारों के साथ-साथ खाने-पीने और जरूरत के कई सामान मिले हैं, जो इस बात का संकेत देते हैं कि आतंकी लंबे समय तक जंगलों में छिपे रहने की योजना बना रहे थे।

बरामद सामान

Advertisment
  • हथियार और विस्फोटक: 4 मैगज़ीन M4, 2 हैंड ग्रेनेड, डेटोनेटर सेट, वायर सेट, एक्सप्लोसिव पैकेट, साइट ब्रैकेट, ज़ीरोइंग और क्लीनिंग किट।
  • कपड़े और सुरक्षात्मक गियर: हाइकिंग शूज़, 2 जोड़ी सामान्य जूते, छोटा स्लीपिंग बैग, काला पट्टू, दस्ताने, 2 जोड़ी मोजे, 4 मेड बैग, घुटने और कोहनी के पैड, नीला रूकसाक।
  • खाने-पीने का सामान: 3 पैकेट खजूर, 1 पैकेट बादाम, 2 पैकेट किशमिश, 1 पैकेट पिस्ता, 10-15 रोटियां, पानी की बोतल, एनर्जी ड्रिंक, कोल्ड ड्रिंक ग्रे कैन, चिकन, चना पैकेट, बिस्किट, चॉकलेट, एनर्जी बार।
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य सामान: 4 पावरबैंक, 7 चार्जिंग लीड, 2 मोबाइल चार्जर, चार्जिंग होल्डर, 3 बोतल ड्रग्स, लाइटर, इंजेक्शन, वॉटरप्रूफिंग आइटम, काली टोपी, ग्रे रंग का चार्ज।

अभी जारी रहेगा सेना का अभियान

सेना ने स्पष्ट कर दिया है कि ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक सभी आतंकी पकड़ नहीं लिए जाते। सुरक्षाबलों की बढ़ती सख्ती से आतंकी अब छिपने के ठिकाने तलाशने में लगे हैं, लेकिन सेना का पूरा प्रयास है कि जल्द से जल्द आतंकियों को ढूंढकर उन्हें नेस्तनाबूद किया जाए।

jammu kashmir Jammu Kashmir news terrorist
Advertisment
Advertisment