Advertisment

Arunachal पर चीन के दावे खारिज, जयशंकर बोले- भारत का अभिन्‍न अंग

चीन ने एक बार फिर अरुणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों के नाम बदलने की कोशिश की है, जिसे भारत ने सख्ती से खारिज कर दिया है। विदेश मंत्रालय ने साफ किया कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न, अविभाज्य और अटूट हिस्सा है और रहेगा।

author-image
Ranjana Sharma
virat kohali 10 (7)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्‍क:भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच चीन ने एक बार फिर उकसावे की कार्रवाई करते हुए अरुणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों के नाम बदलने की कोशिश की है। भारत ने इस कदम पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए चीन के दावों को सिरे से खारिज किया और स्पष्ट संदेश दिया कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है – था, है और रहेगा।

अरुणाचल प्रदेश भारत का अटूट हिस्सा

न लंबे समय से अरुणाचल प्रदेश को तिब्बत का दक्षिणी हिस्सा बताते हुए उस पर दावा करता रहा है। अब एक बार फिर उसने कुछ स्थानों के नाम बदलकर भारत को उकसाने की कोशिश की है। इस पर भारत के विदेश मंत्रालय ने कड़ा रुख अपनाया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा क‍ि हमने देखा है कि चीन ने भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम बदलने की व्यर्थ और बेबुनियाद कोशिश की है। हम इसे पूरी तरह से खारिज करते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल नाम बदलने से यह तथ्य नहीं बदल सकता कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अविभाज्य और अटूट हिस्सा है।

चीन की उकसाने वाली हरकत 

यह टिप्पणी उस समय आई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमा पर तनाव चल रहा है।  पाकिस्तान द्वारा देश में आतंकी हमलों की विफल कोशिशों के बाद अब चीन की तरफ से यह नई उकसावे वाली हरकत सामने आई है। भारत पहले भी चीन की ऐसी कोशिशों को खारिज करता आया है और बार-बार दोहराता रहा है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का संवैधानिक राज्य है और उसकी क्षेत्रीय अखंडता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। भारत ने साफ कर दिया है कि चीन की यह रणनीति नाकाम रहेगी और इस तरह के बेतुके दावों से जमीनी सच्चाई नहीं बदली जा सकती।
Arunachal Pradesh, China, India
china Arunachal Pradesh India
Advertisment
Advertisment