Advertisment

India-Pakistan मैच पर गरमाई सियासत, केजरीवाल बोले - क्या ये भी ट्रंप के दबाव में किया जा रहा है ?

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर देश में व्यापक विरोध और राजनीतिक विवाद छिड़ गया है। शिवसेना, आम आदमी पार्टी से लेकर पहलगाम के पीड़ि‍त तक इसका विरोध कर रहे हैं।

author-image
Ranjana Sharma
CBSE SCholarship  (74)

FILE @ArvindKejriwal

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क : भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर देश में जबरदस्त विरोध और सियासी उबाल देखने को मिल रहा है। यह केवल एक खेल नहीं रह गया, बल्कि इसे अब देशभक्ति, शहीदों के सम्मान और राजनीतिक दबाव से जोड़कर देखा जा रहा है। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार और बीसीसीआई पर सीधा हमला बोलते हुए सवाल उठाया है कि जब प्रधानमंत्री खुद कह चुके हैं कि "खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते", तो फिर "खून और क्रिकेट" कैसे बह सकते हैं?  पहलगाम हमले की पीड़‍िता शुभम द्विवेदी की पत्नी हैं ने इसे शहीदों का अपमान बताया है और मैच के बहिष्कार की मांग की है और आम आदमी पार्टी ने भी विरोध करते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ियों के प्रतीकात्मक पुतला जलाया और अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार से तीखा सवाल किया क्या ये सब ट्रंंप के दबाव में हो रहा है?

शिवसेना (यूबीटी) का तीखा हमला

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीसीसीआई पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री ने खुद कहा था कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, तो फिर खून और क्रिकेट कैसे बह सकते हैं? उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि देशभक्ति का इस्तेमाल केवल पैसे के लिए किया जा रहा है, और यह मैच उसी का एक उदाहरण है। उद्धव ठाकरे ने एलान किया कि उनकी पार्टी की महिला कार्यकर्ता महाराष्ट्र में विरोध प्रदर्शन करेंगी और हर घर से पीएम मोदी को सिंदूर भेजेंगी, एक प्रतीकात्मक विरोध के तौर पर।

भारत पाक मैच शहीदों का अपमान

कानपुर में रहने वाली ऐशान्या द्विवेदी, जो कि पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी की पत्नी हैं, ने भी इस मैच के आयोजन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई को भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी मैच स्वीकार नहीं करना चाहिए था। यह उन 26 शहीद परिवारों का अपमान है। उन्होंने क्रिकेटरों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि 1-2 को छोड़कर कोई भी क्रिकेटर आगे आकर विरोध नहीं कर रहा। क्या वे केवल खेल के लिए हैं, देश के लिए नहीं?  उन्होंने प्रायोजकों और प्रसारकों से इस मैच का बहिष्कार करने की अपील की और कहा कि पाकिस्तान इस मैच से मिलने वाले राजस्व का इस्तेमाल फिर से आतंक फैलाने के लिए करेगा।

आम आदमी पार्टी ने भी किया विरोध

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर आम आदमी पार्टी ने  विरोध प्रदर्शन किया। आप कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सहित कई स्थानों पर प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ियों के प्रतीकात्मक पुतले जलाए और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की। दिल्‍ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने भी केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, "क्या यह मैच ट्रम्प के दबाव में आयोजित किया जा रहा है? आखिर मोदी सरकार ट्रम्प के आगे कितना झुकेगी? क्या हमारी विदेश नीति इतनी कमजोर हो गई है कि हमें अपने राष्ट्रीय स्वाभिमान से समझौता करना पड़ रहा है?" केजरीवाल ने यह भी पूछा कि सरकार को देशवासियों की भावनाओं की परवाह क्यों नहीं है और बार-बार पाकिस्तान के प्रति नरमी क्यों बरती जाती है।
asia cup 2025 | India Pakistan Cricket Rivalry | BCCI 
BCCI asia cup 2025 India Pakistan Cricket Rivalry
Advertisment
Advertisment