/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/aviation-turbine-fuel-2025-08-01-17-21-52.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। शुक्रवार को विमान ईंधन यानी एटीएफ (Aviation Turbine Fuel) की कीमत में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है, जबकि वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर के दाम 33.50 रुपये घटा दिए गए हैं। यह बदलाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल कीमतों में हुए उतार-चढ़ाव को देखते हुए किया गया है। पेट्रोलियम कंपनियों के मुताबिक, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एटीएफ की नई कीमत अब 92,021.93 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है, जो पहले की तुलना में 2,677.88 रुपये अधिक है। यह बढ़ोतरी पिछले महीने की 7.5 प्रतिशत की बढ़त के बाद हुई है, जब कीमतों में 6,271.5 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी हुई थी। इससे पहले लगातार तीन महीनों तक एटीएफ के दाम घटाए गए थे, जिसमें कुल मिलाकर 12,239.17 रुपये की राहत मिली थी। लेकिन पिछले दो महीनों की बढ़ोतरी ने उस राहत का बड़ा हिस्सा खत्म कर दिया है।
दुनिया में युद्ध के कारण बढ़ीं तेल कीमतें
एटीएफ की कीमतों में यह बढ़ोतरी अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढ़ने और वैश्विक तनाव के चलते हुई है। एयरलाइंस की कुल लागत में ईंधन का हिस्सा करीब 40% होता है, इसलिए इस बढ़ोतरी से उनकी खर्च में और इजाफा होगा। हालांकि, अभी तक किसी भी एयरलाइन की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। देश के अन्य शहरों में भी एटीएफ की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मुंबई में यह 83,549.23 से बढ़कर 86,077.14 रुपये, चेन्नई में 95,512.26 रुपये और कोलकाता में 95,164.90 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। अलग-अलग शहरों में यह दरें स्थानीय टैक्स (VAT) की वजह से अलग-अलग होती हैं।
कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत गिरी
दूसरी ओर, तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 33.50 रुपये की कटौती की है। अब दिल्ली में इसकी कीमत 1,631.50 रुपये है। यह लगातार पांचवीं बार है जब वाणिज्यिक गैस सिलेंडर सस्ता हुआ है। अप्रैल से अब तक कुल 171.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की जा चुकी है। हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत अपरिवर्तित है और यह अभी भी 853 रुपये पर ही मिल रहा है। अप्रैल में इसमें आखिरी बार 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।