/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/02/befunky-collage-17-2025-08-02-22-33-01.jpg)
कोलकाता, वाईबीएन डेस्क: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक और मॉडल शांता पॉल को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि शांता पॉल 2019 में मिस एशिया ग्लोबल का खिताब जीत चुकी हैं और एक एयरलाइन कंपनी में केबिन क्रू के रूप में काम कर चुकी हैं।
मर्चेंट नेवी अधिकारी से की शादी
पुलिस के अनुसार, शांता वर्ष 2023 में वैध पासपोर्ट के जरिए भारत आई थीं, लेकिन बाद में उन्होंने फर्जी भारतीय पहचान पत्र बनवा लिए। इन्हीं दस्तावेजों के जरिए उन्होंने कोलकाता में एक अपार्टमेंट किराए पर लिया और आंध्र प्रदेश के एक मर्चेंट नेवी अधिकारी से शादी भी कर ली। तलाशी के दौरान शांता के पास से आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत कई फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ये दस्तावेज किसने बनाए और इसमें कौन-कौन शामिल था।
विदेश मंत्रालय और संबंधित एजेंसियों को सूचित किया
पूछताछ में शांता ने स्वीकार किया कि वह मॉडलिंग से भी जुड़ी रही हैं और एयरलाइन कंपनी में क्रू मेंबर के तौर पर कार्यरत थीं। फिलहाल वह पुलिस की हिरासत में हैं और मामले की गहन जांच जारी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस केस के अंतरराष्ट्रीय पहलुओं को भी ध्यान में रखते हुए विदेश मंत्रालय और अन्य संबंधित एजेंसियों को सूचित किया गया है। illegal Bangladeshis Delhi