/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/05/25eUzMaZLd2rs5D6LQH2.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। RCB की जीत का जश्न बेंगलुरु में दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गया। बुधवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई है, कई घायल हुए हैं। अब इस हादसे पर सियासत गरमाना शुरू हो गई है। भाजपा ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई दुर्घटना के लिए कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को दोषी ठहराया है और सीएम सिद्धारमैया के इस्तीफे की मांग की है। इस बीच कर्नाटक सरकार के मंत्री ने अपनी गलती मानी है।
मंत्री खरगे ने मानी गलती
कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने सरकार की गलती मानते हुए कहा," हां, गलती हुई है। बेहतर योजना और समन्वय से इसे टाला जा सकता था। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की क्षमता 35,000 लोगों की है, लेकिन 2-3 लाख लोग सड़कों पर उमड़ पड़े। हालांकि हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, लेकिन हम भीड़ को नियंत्रित नहीं कर पाए। सीएम ने जिम्मेदारी ली है, और हम सुधारात्मक कदम उठाएंगे।" हालांकि खरगे ने भाजपा के आरोपों पर कहा कि भाजपा को हर चीज का राजनीतिकरण करना पसंद है, हर चीज का राजनीतिकरण करने की भाजपा की मंशा ठीक नहीं है।"
#WATCH | On Bengaluru stampede, Karnataka Minister Priyank Kharge says, " Yes, there has been a mistake. This could have been avoided with better planning and coordination. A stadium (M. Chinnaswamy stadium) which has a capacity of 35,000 people, but 2-3 lakh people poured out on… pic.twitter.com/lYZpEScaQL
— ANI (@ANI) June 5, 2025
संबित पात्रा का आरोप- डीके शिवकुमार ने धक्का दिया
बेंगलुरु भगदड़ पर कांग्रेस सरकार को घेरते हुए भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, "क्या सिद्धारमैया इस्तीफा देंगे? एक वीडियो था जिसमें डीके शिवकुमार को एक व्यक्ति की गर्दन से धक्का देते हुए देखा जा सकता है, जब वह व्यक्ति उनके और कैमरे के बीच आ गया। महत्व भीड़ प्रबंधन का नहीं था, महत्व उनका पीआर स्टंट था। क्या डीके शिवकुमार माफ़ी मांगेंगे और इस्तीफा देंगे? इस पूरे आयोजन को किसने अधिकृत किया? मौतों के बावजूद कार्यक्रम को जारी रखने की अनुमति किसने दी। यह राज्य सरकार की विफलता है, और उन्हें इसे स्वीकार करना होगा। सबसे बड़ा सवाल यह है कि राहुल गांधी कहां हैं? वह कहां छिपे हैं? क्या वह सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार से सवाल करेंगे और उनसे इस्तीफा देने के लिए कहेंगे?"
#WATCH | On the Bengaluru stampede, BJP MP Sambit Patra says, "... Will Siddaramaiah resign?... There was a video in which DK Shivakumar can be seen pushing a person aside from the neck, after the person came between him and the camera... The importance was not crowd management,… pic.twitter.com/btOhNwpL0S
— ANI (@ANI) June 5, 2025
कांग्रेस नेता बोले- विदेशी कंपनी दे मुआवजा
बेंगलुरु हादसे पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, "यह बहुत दर्दनाक और दुखद घटना है। कर्नाटक सरकार ने मुआवजा भी दिया है। ये कार्यक्रम कर्नाटक क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का था। जितनी मेरी जानकारी है कि आरसीबी में बहुत बड़ा हिस्सा एक विदेशी कंपनी की है उन्होंने करीब 400 करोड़ रुपये से अधिक कमाए हैं अगर वे यह पैसा 11 मृतकों को 2-2 करोड़ भी दे तो 22 करोड़ रुपए हुए और घायलों को 25-50 लाख दे सकते हैं। विकलांगों को और अधिक दिया जा सकता है। मैं उचित जांच चाहता हूं ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो।"
डीके शिवकुमार को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए
केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे ने बॉरिंग अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने कर्नाटक सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, “चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ मच गई। सरकार ने बिना किसी योजना के अचानक जश्न मनाने का फैसला किया। उन्होंने विधान सौध और शक्ति सौध के अंदर जश्न मनाने के बारे में क्यों सोचा? यह कोई सरकारी कार्यक्रम भी नहीं था। ग्यारह लोग मारे गए हैं - इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? बच्चे थे, छात्र थे, कौन जवाबदेह होगा? मैं एक मौजूदा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के तहत न्यायिक जांच की मांग करता हूं, और डीके शिवकुमार को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। हम देखेंगे कि उसके बाद क्या होता है।” chinnaswamy stadium stampede shocks rcb