/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/18/iUqY94RC9ok1Jx7j3rjN.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क|देश को हिला देने वाले एक चौंकाने वाले मामले में, भगवा कपड़े पहनकर देशभक्ति का दिखावा करने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति के खिलाफ ठोस सबूत मिलने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। ज्योति मल्होत्रा अपने कई वीडियो में भगवा ओढ़े नजर आ रही है। इसे देख किसी के लिए भी ये अंदेशा लगाना मुश्किल हो कि वह देश के गद्दारी कर रही है। मगर सच यही है कि फेमस ट्रैवल यूट्यूबर और इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसीISIके लिए जासूसी कर रही थी।
भगवा कपड़े पहनकर पाकिस्तान के लिए जासूसी !
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) May 18, 2025
निहायत शर्मनाक है।
इस देशद्रोही यूट्यूबर को सख़्त से सख़्त सज़ा मिलनी चाहिए।#JyotiMalhotrapic.twitter.com/ksKlQVUcdi
कोर्ट से पांच दिन की पुलिस रिमांड मंजूर
गिरफ्तारी के बाद ज्योति को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अब इस मामले में उसके पाकिस्तानी संपर्कों और गतिविधियों की गहनता से जांच कर रही है। जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हिसार निवासी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के घर से स्वीरें ली गई। अदालत द्वारा पांच दिन की पुलिस रिमांड मंजूर किए जाने के बाद फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। बता दें, ज्योति मल्होत्रा के इंस्टाग्राम पर 1.33 लाख, यूट्यूब पर 3.77 लाख और फेसबुक पर 3.21 लाख फॉलोअर्स हैं। उनके वीडियो पाकिस्तान की संस्कृति, खानपान और ट्रैवल लोकेशंस पर आधारित होते थे। खासकर करतारपुर साहिब यात्रा का वीडियो वायरल हुआ था।
Watch: Visuals from YouTuber Jyoti Malhotra's house, a resident of Hisar, who has been arrested on charges of espionage. Following the court’s approval of a five-day police remand, she is currently being interrogated pic.twitter.com/tfjk4kAhVo
— IANS (@ians_india) May 18, 2025
क्या है मामला?
ज्योति मल्होत्रा ने अपने यूट्यूब चैनल पर खुद को कट्टर देशभक्त के रूप में प्रस्तुत किया था। वह भगवा कपड़े पहनकर राष्ट्रवादी विचारधारा के नाम पर वीडियोज बनाती थी। लेकिन खुफिया एजेंसियों की सतर्कता के बाद खुलासा हुआ कि वह पर्दे के पीछे पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही थी। ज्योति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 152 और ऑफिशियल सीक्रेसी एक्ट 1923 की धाराओं 3, 4 और 5 के तहत केस दर्ज किया गया है। जांच में सामने आया है कि ज्योति का पाकिस्तान की एंबेसी में कार्यरत अधिकारी दानिश से संबंध थे, यहीं से उसकी ISI एजेंट्स से मुलाकात की शुरुआत हुई। सुरक्षा एजेंसियों को उसके मोबाइल और लैपटॉप से कई अहम सुराग मिले हैं।
पाकिस्तानी खुफिया ऑपरेटिव के साथ संबंध
जानकारी के मुताबिक हिसार की व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा का एक पाकिस्तानी खुफिया ऑपरेटिव के साथ संबंध था और वह उसके साथ बाली भी गई थी। 34 वर्षीय ज्योति को जासूसी निरोधक शाखा ने गिरफ्तार किया और स्थानीय अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। इस सप्ताह हरियाणा में जासूसी से जुड़े मामले में यह तीसरी गिरफ्तारी है। पुलिस का आरोप है कि उसने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल न केवल यात्रा संबंधी सामग्री साझा करने के लिए किया, बल्कि अपने संचालकों के इशारे पर पाकिस्तान समर्थक बयानों को बढ़ावा देने के लिए भी किया।
जांच की निगरानी कर रहे डीएसपी कमलजीत सिंह ने कहा कि उसके खिलाफ हिसार के सिविल लाइंस थाने में आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम की धारा 3 और 5 और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 153 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांचकर्ताओं का कहना है कि ज्योति व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के संपर्क में थी। उसने अपने संपर्कों को गलत पहचान के तहत सहेजा था - अपने हैंडलर शाकिर को "जट रंधावा" के रूप में संदर्भित किया।