Advertisment

Gujarat के भरूच में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर कार्रवाई में जुटी

गुजरात के भरूच जिले में पानोली स्थित संघवी ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं।

author-image
Ranjana Sharma
BeFunky-collage - 2025-09-14T111240.688

गुजरात, वाईबीएन डेस्क: गुजरात के भरूच के पानोली स्थित संघवी ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड नामक फैक्ट्री में भयंकर आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 15 गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी गई। हालांकि आग की लपटें बहुत तेजी से फैलीं, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। काले धुएं की छाया दूर-दूर से दिखाई दे रही थी।

नहीं पता चला आग लगने का कारण 

फिलहाल इस हादसे में किसी भी व्यक्ति या जानवर के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। दमकल विभाग के कर्मचारी हर संभव प्रयास कर रहे हैं ताकि आग पर नियंत्रण पाया जा सके। आग बुझ जाने के बाद ही फैक्ट्री को हुए नुकसान का सही आकलन किया जा सकेगा। 

सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े किए सवाल 

संघवी ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड में लगी आग ने फैक्ट्री के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया है। आसपास के लोग भयभीत हैं और घटना से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। गुजरात में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। अप्रैल में बानसकांडा के दीसा में पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ था, जिसमें 21 मजदूरों की मृत्यु हो गई थी। इस हादसे ने एक बार फिर से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है।

gujarat
Advertisment
Advertisment