/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/blast-in-fire-cracker-factory-2025-07-01-10-36-39.jpg)
सोर्स- Meta AI
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। तमिलनाडु से बड़ी खबर सामने आयी है। शिवकाशी की एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट हुआ है। कई लोग इस हादसे की चपेट में आए हैं। जानकारी के मुताबिक, इस भयावह दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हुई है, वहीं कई लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंचीं हैं। पुलिस-प्रशासन के साथ राहत और बचाव दल भी घटनास्थल पर मौजूद है और रेस्क्यू किया जा रहा है।
विस्फोट से मची अफरा-तफरी
तमिलनाडु के शिवकाशी के नजदीक सेंगमालापट्टी इलाके में मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे विस्फोट हुआ। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब फैक्ट्री में 80 से 100 कर्मचारी काम कर रहे थे। विस्फोट के तुरंत बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। चश्मदीदों के मुताबिक, धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और फैक्ट्री से तेज धुआं उठता देखा गया।
कैसे हुआ विस्फोट?
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया। प्रारंभिक जांच के अनुसार, रसायनों को मिलाने के दौरान घर्षण के चलते विस्फोट हुआ। लगातार हो रहे छोटे-छोटे विस्फोटों के कारण दमकल और राहत दलों को घटनास्थल पर पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई लोगों को फैक्ट्री से बाहर निकाला गया, जिनमें से कुछ गंभीर रूप से झुलसे हुए थे। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तेलंगाना में विस्फोट
गौरतलब है कि सोमवार को तेलंगाना की एक केमिकल फैक्ट्री में बड़ा धमाका हुआ था, जिसकी चपेट में कई लोग आए थे। तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पाशमैलारम इंडस्ट्रियल एरिया सिगाची फार्मा कंपनी में एक रिएक्टर विस्फोट हुआ था। इस भयावह हादसे में अब तक 32 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। कई लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। तेलंगाना में विस्फोट के बाद तमिलनाडु में विस्फोट की बड़ी घटना सामने आई है, जिससे हड़कंप मच गया है।
Massive blast