Advertisment

BJP का आरोप: विपक्ष का प्रदर्शन देश में अराजकता फैलाने की रणनीति

भाजपा ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और पूर्व चुनावों में कथित ‘‘वोट चोरी’’ के खिलाफ विपक्ष के प्रदर्शन की कड़ी आलोचना की।

author-image
Ranjana Sharma
BeFunky-collage (96)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: भाजपा ने सोमवार को बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और पूर्व चुनावों में कथित ‘‘वोट चोरी’’ के खिलाफ विपक्ष के प्रदर्शन को लेकर कड़ा रुख अपनाया। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ‘‘वोट चोरी’’ वाला आरोप पूरी तरह झूठा है और इसका उद्देश्य केवल भ्रम फैलाना है।

विपक्षी दलों के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं

प्रधान ने दावा किया कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए वे ऐसे हथकंडों के जरिए देश में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं। उन्होंने इसे विपक्ष की सोची-समझी रणनीति बताया और आरोप लगाया कि यह प्रदर्शन सत्तारूढ़ दल और निर्वाचन आयोग की छवि धूमिल करने के लिए किया गया। भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल देश में अराजकता फैलाना चाहते हैं। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी उन बड़ी ताकतों की भाषा बोल रहे हैं जो भारत में लोकतंत्र को कमजोर करना चाहती हैं।

ताकि घुसपैठियों को मतदाता सूची में शामिल किया जा सके

प्रधान ने आगे आरोप लगाया कि विपक्ष बिहार में चुनाव प्रक्रिया और एसआईआर पर सवाल इसलिए उठा रहा है, ताकि ‘‘घुसपैठियों’’ को मतदाता सूची में शामिल किया जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों के मन में डर पैदा कर पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व, जनता के फैसले और देश की संवैधानिक व्यवस्था को कमजोर नहीं किया जा सकता।

bjp Congress dharmendra pradhan Congress vs BJP Bihar SIR News
Advertisment
Advertisment