/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/gZP2WaQ7B1iZhXD40Jzk.jpg)
Photograph: (Google)
जालंधर, वाईबीएन नेटवर्क।
Punjab News: पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब सरकार में मंत्री रहे मनोरंजन कालिया के घर पर बम से हमला हुआ है। हालांकि मनोरंजन कालिया पूरी तरह सुरक्षित हैं, लेकिन इस हमले के बाद सनसनी फैल गई। बड़ी बात यह है कि मामले में मनोरंजन कालिया ने पुलिस से संपर्क करने का प्रयास किया पर पुलिस का फोन ही नहीं उठा। आने वाले दिनों में यह मामला सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच जुबानी जंग का कारण बन सकता है।
#WATCH | Amritsar, Punjab: A blast was reported outside the residence of BJP leader Manoranjan Kalia in Punjab's Jalandhar
— ANI (@ANI) April 8, 2025
State BJP President Sunil Jakhar says, "CM Bhagwant Mann has deployed an intelligence team of Punjab Police at the Delhi Congress headquarters. He said in… pic.twitter.com/YiPzmWAqH2
सुखबीर बादल बोले-इस्तीफा दें भगवंत मान
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने भाजपा नेता के घर में हुए बम हमले की कड़ी भर्त्सना की है। उन्होंने एक्स पर दी प्रतिक्रिया में कहा है कि पंजाब कानून- व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। सारी हदें पार हो चुकी हैं। पुलिस थानों और पूजा स्थलों पर बवाल हो रहे हैं। अब पूर्व मंत्री के आवास पर हुए हमले ने सूबे में कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। उन्होंने सीएम भगवंत मान से मामले की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल इस्तीफा देने की मांग की है।
जानिए जालंधर पुलिस ने क्या कहा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बम फेंकने की यह घटना मंगलवार तड़के करीब एक बजे हुई है। जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि रात में करीब एक बजे पुलिस को धमाके की सूचना मिली थी। तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। इसकी अलावा पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। यह हमला ग्रेनेड हमला था, या फिर कुछ और, पुलिस जल्द ही इसका खुलासा करेगी। जांच के बाद दोषी सलाखों के पीछे पहुंचाए जाएंगे।
ई रिक्शा में सवार होकर आए थे हमलावर
द ट्रिब्यून अखबार के मुताबिक ग्रेनेड मनोरंजन कालिया के गेट के पास गिरा और फट गया। विस्फोट से गेट टूट गया। सीसीटीवी फुटेज से जानकारी मिली है कि हमलावर ई रिक्शा में सवार होकर पहुंचे थे। मनोरंजन कालिया ने बताया कि हमले के वक्त वह घर में मौजूद थे। तेज धमाके की आवाज सुनकर उन्हें लगा कि बाहर लगे जेनरेटर में कुछ हुआ है, लेकिन बाहर निकलकर देखा तो ग्रेनेट से हमले की बात सामने आई। उन्होंने कहा कि उनके सिक्योरिटी गार्ड ने मामले की सूचना देने के लिए पुलिस को फोन किया पर किसी ने फोन नहीं उठाया। उसके बाद गार्ड ने थाने जाकर घटना की सूचना दी, उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।