Advertisment

Punjab News: मोमोज फैक्‍टरी में कुत्‍ते का कटा सिर मिलने से मचा हडकंप! सड़ी सब्जियों से बन रहे थे स्प्रिंग रोल

अगर आप भी मोमोज और फास्‍ट फूड खाने के शौकीन हैं। तो ये खबर आपके मन को विचलित कर सकती है। दरअसल पंजाब के मोहाली से ऐसी ही खबर आई है। जहां पर एक  मोमोज बनाने वाली फैक्‍टरी में कुत्‍ते का कटा हुआ सिर मिला है

author-image
Suraj Kumar
एडिट
MoMos
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन नेटवर्क।

सड़क किनारे लगे स्टॉल से चटपटा खाने के शौकिन लोगों के लिए यह खबर थोड़ी शौकिंग है । असल में पंजाब के मोहाली से एक खबर आ रही है कि यहां मोमोज बनाने वाली एक फैक्टरी में जब स्वास्थ्य विभाग ने छापा मारा तो वहां से चौंकाने वाले तथ्य सामने आए । खबर है कि इस फैक्टरी में रखे एक फ्रिज में कुत्ते का कटा हुआ सिर मिला । इतना ही नहीं कुछ अन्य बरतनों में कुछ अन्य जानवरों का मीट भी मिला है । इस फैकटरी से करीब 60 किलोग्राम मीट बरामद किया गया है । स्वास्थ्य विभाग ने इस मीट की जांच के लिए उसके सैंपल भेज दिए हैं । 

यह भी देखें :Homo irectus: जब होमोसेपियंस ने झेली रेगिस्तान की तपती धूप और भूख

गंदगी का वीडियो हुआ था वायरल

असल में इस फैक्टरी में फैली गंदगी का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था । वीडियो में बताया गया कि इस फैक्टरी में बहुत गंदगी के साथ मोमोज बनाए जा रहे हैं, जो शहर के कई ठिकानों पर दुकानदारों को सप्लाई होते हैं। जांच के बाद तथ्य सामने आए कि यह फैक्टरी मोहाली में ही है । इस पर स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने इस फैक्टरी पर छापा मारा । स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां जो देखा उसे देख टीम के होश उड़ गए । फैक्टरी में रखे एक फ्रिज को जब खोलकर देखा गया तो उसमें कुत्ते का सिर मिला । इतना ही नहीं कुछ अन्य बरतनों में अन्य जानवरों का मीट भी मिला । 

फैक्‍टरी मालिक के खिलाफ की कार्रवाही

मोहाली के सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त डॉ. अमृत वारिंग ने कहा कि फैक्‍टरी मालिक के खिलाफ कार्रवाही की जा रही है। इसके लिए पुलिस को भी सूचित किया गया है। इतना ही नहीं फैक्टरी से बरामद मीट का सैंपल लेकर जांच की जा रही है वह मीट क्या कुत्ते का ही था । जांच की जा रही है कि वहां मोमोज में चिकन भरा जाता था या किसी अन्य जानवर का मीट। फैक्टरी में मोमोज के साथ स्प्रिंग रोल भी बनाए जाते थे ।

मशीन से बनाया जाता था मीट का कीमा 

Advertisment

इस मामले की जब आगे तफ्तीश की गई तो सामने आया कि फैक्टरी में एक मशीन की मदद से मीट का कीमा बनाया जाता था । फैक्टरी से कीमा के साथ कटा हुआ मांस भी बरामद हुआ है । स्वास्थ्य विभाग की शिकायत के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपनी जांच भी शुरू कर दी है । इतना ही नहीं पुलिस प्रशासन को मौके से सड़ी हुई सब्जियां भी मिली हैं , जिनका इस्तेमाल फैक्टरी में बनने वाली स्प्रिंग रोल को बनाने में किया जाता था । 

नेपाल निवासी है फैक्‍टरी संचालक 

मिली जानकारी के अनुसार , इस फैक्टरी को चलाने वाला मूल रूप से नेपाल का रहने वाला एक शख्स है । वह पिछले कुछ समय से यह फैक्टरी चला रहा था। उसके यहां से बनने वाला माल स्थानीय दुकानदारों - रेहड़ी वालों को बेचा जाता था । बहरहाल , पुलिस प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपनी जांच तेज कर दी है । 

Advertisment
Advertisment