Advertisment

Waqf पर बवाल, भाजपा नेता का घर फूंका, पीड़ित ने कर डाली कानून वापसी की अपील

मणिपुर के थोबल जिले के लिलोंग में यह भयावह घटना ‌हुई है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता असगर अली ने वक्फ कानून के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।

author-image
Dhiraj Dhillon
वक्फ कानून का समर्थन करने पर भाजपा नेता का घर फूंका, सोशल मीडिया पोस्ट से भड़की भीड़

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
Advertisment
Waqf law को लेकर मुस्लिमों में खासा रोष है। वक्फ कानून का समर्थन करने से नाराज भीड़ ने रविवार देर रात मणिपुर में बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला। भीड़ गुस्से में आग बबूला होकर भाजपा के अलसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष असगर अली के घर पहंची। लोगों ने घर में आग लगा दी। बताया जा रहा है कि भीड़ उनके द्वारा waqf amendment bill को समर्थन किए जाने से नाराज थी।

सोशल मी‌डिया पर की गई पोस्ट से नाराज थी भीड़

Advertisment
मणिपुर के थोबल जिले के लिलोंग में यह भयावह घटना ‌हुई है। बताया जा रहा है कि भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता असगर अली ने शनिवार शाम को वक्फ कानून के समर्थन में सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट की थी। उसके बाद आसपास के लोग असगर अली की इस बात से नाराज हो गए। काफी संख्या में लोग इकठ्ठे होकर रविवार रात को उनके घर पर जा चढ़े। असगर अली के वक्फ कानून का समर्थन करने पर गुस्सा जाहिर करते हुए भीड़ ने घर को आग के हवाले कर दिया।

भीड़ ने पहले तोड़फोड़ भी की

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि असगर अली के घर के बाहर पहुंची भीड़ बहुत गुस्से में थी। भीड़ ने पहले उनके घर में तोड़फोड़ की और फिर आग के हवाले कर दिया। भाजपा नेता का घर में तरह जलकर खाक हो गया है। दरअसल गुस्साई भीड़ ने आग लगाने के बाद दमकल पुलिस को भी मौके पर नहीं जाने दिया। पुलिस को भी भीड़ के गुस्से का सामना करना पड़ा। मामले में किसी के हताहत होने या ‌गिरफ्तारी होने की खबर नहीं है।

5 अप्रैल को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी

बता दें कि पिछले सप्ताह संसद के दोनों सदनों से मंजूरी मिलने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 5 अप्रैल की शाम बिल को मंजूरी दे दी थी। विधेयक पर राष्ट्रपति की मुहर लगने के बाद Waqf act बन गया। उसके बाद बाद सरकार की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई ।बता दें कि बुधवार को लोकसभा में और बृहस्पतिवार को राज्यसभा में यह बिल पेश होने के दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी।
waqf waqf amendment bill waqf amendment waqf act
Advertisment
Advertisment