/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/27/Rfg0HcoVVJEsPo42TskM.jpg)
Photograph: (Google)
सिंधु जल समझौते पर बढ़ सकता है संकट
विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि यदि भारत ने जानबूझकर पानी छोड़ा है तो यह 1960 के सिंधु जल समझौते को और कमजोर कर सकता है।पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा सिंधु जल समझौते के अमल को निलंबित करने के फैसले ने पहले ही भारत-पाक संबंधों में तनाव बढ़ा दिया है। अब इस घटनाक्रम ने स्थिति को और भी जटिल बना दिया है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/27/AN6CeYb0e9FNLjtEXdEO.jpg)
पाकिस्तान ने एयरस्पेस बंद किया बंद
इस बीच पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। इसके चलते भारत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइनों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है।एयरलाइंस को निर्देश दिया गया है कि वे लंबी उड़ानों के मद्देनजर अतिरिक्त भोजन, पानी और दवाइयों की व्यवस्था सुनिश्चित करें। यात्रियों की विशेष मांग पर शाकाहारी या मेडिकल डाइट जैसे विकल्प भी उपलब्ध कराने होंगे।एडवाइजरी के अनुसार, एयरस्पेस बंद होने के कारण कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का रूट बदल गया है, जिससे यात्रा का समय बढ़ गया है। एयरलाइनों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे यात्रियों को यात्रा शुरू होने से पहले नए रूट और अतिरिक्त यात्रा समय के बारे में स्पष्ट जानकारी दें।