/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/25/OyvWLAFD2mFJRkGn4EiZ.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
श्रीनगर, वाईबीएन नेटवर्क।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब सीमा पर भी तनाव बढ़ता नजर आ रहा है। शुक्रवार को नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई। हालांकि भारतीय सेना की तरफ से इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, भारतीय जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की है।
Advertisment
सीमा पर बढ़ी हलचल
इंडिया टुडे से बातचीत में एक सैन्य अधिकारी ने बताया, “पाकिस्तानी सेना ने छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सेना ने तुरंत इसका जवाब दिया। इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। मामले की जांच की जा रही है।”इस घटना ने एक बार फिर एलओसी पर संघर्ष विराम समझौते की स्थिति को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। ऐसी अटकलें तेज हो गई हैं कि भारत सरकार इस समझौते पर पुनर्विचार कर सकती है। हालांकि, फिलहाल सरकार की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया हो।
सेना प्रमुख करेंगे श्रीनगर का दौरा
Advertisment
इसी बीच, पहलगाम हमले के बाद हालात की समीक्षा के लिए सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी शुक्रवार को श्रीनगर पहुंचेंगे। वह जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक समीक्षा करेंगे और एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से हो रहे सीजफायर उल्लंघन के मामलों को भी प्राथमिकता से देखेंगे।
Advertisment