/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/24/j9CzEZDCXmWKlb2l0cP2.jpg)
Photograph: (Google)
श्रीनगर, वाईबीएन नेटवर्क। पहलगाम आतंकी हमले (terror attack in jammu kashmir) के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है, लेकिन पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पहलगाम में पर्यटकों को अपनी साजिश का निशाना बनाने के बाद अब आतंकी एक और हमले की फिराक में हैं।
सेना-पुलिस के कर्मचारी और पर्यटक निशाने पर
खूफिया सूत्रों के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकी हमला हो सकता है। आतंकी टारगेट किलिंग की फिराक में हैं। आतंकी सेना-पुलिस के छुट्टी पर गए कर्मचारियों और पर्यटकों को निशाना बना सकते हैं। बता दें कि हमले के बाद एक बार फिर पहलगाम पर्यटकों से गुलजार होने लगा है, इस बीच आतंकी साजिश की खबर ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
रक्षामंत्री ने की पीएम मोदी से मुलाकात
पाकिस्तान का कहना है कि वह युद्ध के लिए तैयार है। भारत भी आतंकवादी हमले का जवाब देने की तैयारी में है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार सुबह आर्मी चीफ से मुलाकात की और लंबी चर्चा की। इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोक कल्याण मार्ग स्थिति प्रधानमंत्री आवास पहुंचे और वहां पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। रक्षामंत्री और प्रधानमंत्री के बीच करीब 40 मिनट तक गहन चर्चा हुई। अब देखना होगा कि भारत और पाकिस्तान क्या अगला कदम उठाते हैं।
भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध
भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध की चर्चाएं हैं, जिससे दुनियाभर में दहशत का माहौल है। दोनों देश परमाण संपन्न हैं ऐसे में परमाणु युद्ध के आसार जताए जा रहे हैं। अगर दोनों देश जंग में कूद पड़ते हैं, तो तस्वीर बेहद भयानक होगी। हिंदुस्तान और पाकिस्तान में एक झटके में कई लोग मारे जाएंगे, लेकिन इसका दंश सिर्फ भारत पाक को नहीं बल्कि पूरी दुनिया को झेलना पड़ेगा। अगर युद्ध हुआ तो दोनों देशों के करोड़ों लोग मारे जाएंगे।