/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/14/pAyQ75kjK1IlM2Txaznb.jpg)
BREAKING NEWS: भारतीय रिजर्व बैंक ने मुंबई बेस्ड न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के कामकाज पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं। आरबीआई के इस फैसले के बाद अब बैंक डिपॉजिटर्स अब खातों में जमा रकम को भी नहीं निकाल सकेंगे। न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक में भारी अनियमितताओं के चलते रिजर्व बैंक ने ये कार्रवाई की है। आरबीआई ने अगले 6 महीनों के लिए ये बैन लगाया है।
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: People gather outside the New India Co-operative Bank after the RBI issued a notice to halt all business pic.twitter.com/kkzXmCIMqe
— ANI (@ANI) February 14, 2025
यह भी पढ़ें: Central Bank Of India Recruitment 2025: सेन्ट्रल बैंक ने निकाली 1000 पदों पर भर्ती, देखें पूरी डिटेल
अकाउंट से पैसे नहीं निकाल पाएंगे खाताधारक
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिबंध लगाने के बाद न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के खाताधारकों की मुसीबत बढ़ जाएगी। अब न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक ग्राहकों को कोई लोन नहीं दे सकेगा। डिपॉजिटर्स बैंक से अपने पैसे भी नहीं निकाल पाएंगे। आरबीआई ने किसी भी खाते से किसी भी रकम को निकालने की मनाही की है। हालांकि बैंक कर्मचारियों के वेतन पर रोक नहीं लगाई गई है। आरबीआई के फैसले से खाताधारकों में चिंता का माहौल है। अपना पैसा लेने के लिए बैंक के बाहर लोग पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Bihar: रिकवरी करते-करते विवाहिता को दिल दे बैठा बैंक कर्मचारी, मंदिर में रचाई शादी
RBI ने क्यों लगाया बैन?
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने किसी भी तरह के लोन देने पर पाबंदी लगा दी है। इसके साथ ही बैंक से पैसे निकालने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। आरबीआई के मुताबिक, न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक की आर्थिक स्थिति को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। दरअसल, बैंक की हालत खराब बताई जा रही थी, ऐसे में लोगों के पैसे डूबने का डर था। बैंक में भारी अनियमितताओं के चलते रिजर्व बैंक ने ये कार्रवाई की है।
6 महीने के लिए प्रतिबंध
गुरुवार 13 फरवरी 2025 के कारोबार बंद होने के बाद से न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर प्रतिबंध लागू हो चुका है, जो कि अगले छह महीनों के लिए लगाया गया है। इस दौरान बैंक की स्थिति सुधारने के प्रयास किए जाएंगे। 6 महीने के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया इसकी समीक्षा करेगा, इसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Nikhil Kamath के podcast से क्यों भागे अमेरिकी बिजनेसमैन Bryan Johnson?