Advertisment

Nikhil Kamath के podcast से क्‍यों भागे अमेरिकी बिजनेसमैन Bryan Johnson?

ब्रायन जॉनसन न‍िखिल कामथ के पॉडकास्‍ट को बीच में ही छोड़कर भाग गए थे। इसकी वजह अब सामने आई है। उन्‍हाेंने इसको लेकर एक्‍स पर एक वीडियो पोस्‍ट किया है।

author-image
Suraj Kumar
Nikhil Kamath
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन नेटवर्क।

टेक बिजनेसमैन  ब्रायन जॉनसन ने खराब AQI के लिए भारत पर फिर निशाना साधा है। 47 वर्षीय ब्रायन जॉनसन तब सुर्खियों में आए जब वह खराब वायु गुणवत्ता के कारण जीरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ के पॉडकास्ट को बीच में ही छोड़कर चले गए। उन्होंने कहा कि उन्हें गले और आंखों में जलन महसूस हुई।  अमेरिकी बिजनेसमैन ब्रायन जॉनसन ने भारत की खराब वायु गुणवत्ता की आलोचना की है।  उन्होंने अध्ययन का हवाला देते हुए कहा कि प्रदूषण की वजह से लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य को गंभीर खतरा है।  

कौन हैं ब्रायन जॉनसन

ब्रायन जॉनसन, एक अमेरिकी बिजनेस मैन हैं। उन्‍होंने ऐसा दावा किया है  कि वो ऐसी खोज कर रहे हैं जिससे इंसानों की आयु को कम किया जा सकता है। भारत में खराब वायु गुणवत्ता पर प्रहार करते हुए उन्‍होंने कहा कि "भारतीयों का  आक्रोशित होना" उचित है, क्योंकि वे प्रतिदिन इसकी चपेट में आते हैं, जिससे उनके स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ता है।

चूहों पर किए शोध में बताया 

उन्‍होंने चूहों को 12 सप्ताह तक पॉल्‍यूशन के सम्‍पर्क में रखा, जिससे उनके लीवर में सूजन, फाइब्रोसिस, खून में वसा संतुलन बिगड गया। इसके अलावा पॉल्‍यूशन से फेंफडो और श्‍वसन तंत्र को भी नुकसान पहुंचता है। 

ब्रायन जॉनसन ने इसके बचने के कुछ उपाय बताए हैं

  • PM2.5 के स्तर के बारे में जानकारी रखें। 
  • प्रदूषित वातावरण में N95 मास्क पहनें। 
  • व्यस्त और प्रदूषित सड़कों से यात्रा करते समय अपनी कार में एयर फिल्‍टर्स को ऑन रखें। 
  • यदि कोई अधिक पॉल्‍यूटेड एरिया में रहता है तो घर में HEPA फ़िल्टर का उपयोग करें। 
Advertisment

इससे पहले भी जॉनसन ने भारत में खराब वायु गुणवत्ता के स्तर के बारे में चिंता जताई थी। उन्‍होंने कहा कि पॉल्‍यूशन कैंसर से भी ज्‍यादा खतरनाक है। जॉनसन ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट साझा की है। 

क्‍या है PM2. 5

PM2. 5 ऐसे महीन कण होते हैं जिनका व्यास 2.5 माइक्रोमीटर (मानव बाल से 100 गुना से भी ज़्यादा पतला) से कम होता है और ये लंबे समय तक हवा में मौजूद रहते हैं। 

Advertisment
Advertisment