/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/12/hR1AetjYvqF2W9v5KulW.jpg)
बिहार के जमुई में अजीबो गरीब लव स्टोरी सामने आयी है। लोन रिकवरी करने वाले एक बैंक कर्मचारी को शादीशुदा महिला से प्यार हो गया, जिसके बाद दोनों ने मंदिर में जाकर शादी कर ली। दरअसल, बैंककर्मी लोन की रिकवरी के लिए महिला के घर आया-जाया करता था। ये मुलाकातें धीरे-धीरे प्यार में तब्दील हो गईं और दोनों एक-दूजे को दिल दे बैठे। प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने जिंदगीभर साथ रहने का फैसला कर लिया और शादी कर ली।
यह भी पढ़ें: crime tran: बुर्का पहनकर अफसरी करती थी ज्वैलरी शॉप में हुई चोरी, उड़ा ले गई 70 लाख की ज्वैलरी
लोन की रिकवरी करते-करते दिल दे बैठा बैंक कर्मचारी
ये मामला बिहार के जमुई का है। शादीशुदा महिला इंद्रा कुमारी ने लोन लिया था। बैंक से लोन की रिकवरी के लिए बैंककर्मी पवन कुमार इंद्रा कुमारी के घर आता था। इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों फोन कॉल पर बातें करने लगे। शादीशुदा महिला और बैंककर्मी एक-दूसरे से छिप-छिपकर मुलाकातें भी करते थे। प्यार परवान चढ़ने के बाद इंद्रा ने अपने पति को छोड़कर पवन के साथ शादी कर ली। दोनों ने एक मंदिर में जाकर हिंदू रीति रिवाजों से शादी रचाई है।
यह भी पढ़ें: Love Jihad: फिरोज ने मिथुन बनकर प्रेम जाल में फंसाया, खुद को CRPF जवान बताकर रचाई दूसरी शादी
पति करता था मारपीट
जानकारी के मुताबिक, इंद्रा की शादी करीब ढाई साल पहले हुई थी। उसका पति शराब पीकर उसे मारता-पीटता था। मारपीट के चलते इंद्रा बहुत परेशान थी, पति के साथ जीवन बिताना मुश्किल हो गया था। इसी बीच इंद्रा की मुलाकात बैंककर्मी पवन से हुई। दोनों पांच महीने से मिल रहे थे। जिसके बाद उसने पवन के साथ जिंदगी बिताने का फैसला किया । दोनों ने फरार होकर जमुई नगर परिषद के त्रिपुरार सिंह नदी घाट स्थित बाबा भूतेश्वर नाथ मंदिर में जाकर शादी कर ली। इस अनोखी लव स्टोरी के चर्चे हो रहे हैं। दोनों की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विवाह के बाद उन्होंने परिवार जनों से खतरे की बात भी कही है।
यह भी पढ़ें: Crime: मुंबई में पनाह पाए इमरान ने पूजा को प्रेमजाल में फंसाया, उसके बाद कर दिया ऐसा काम, अब ...