/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/18/C2vO6x254YVDwWpiI8Fi.jpg)
Mayawati Attends All India Meeting।
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क|बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की आल इंडिया बैठक में पार्टी अध्यक्ष मायावती ने संगठन की मजबूती और सर्वसमाज में जनाधार बढ़ाने पर जोर दिया। इस दौरान 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर चर्चा करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए भारतीय सेना की सराहना की गई।बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीएसपी ने ऐलान किया कि वह अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने सभी स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है।
Delhi: BSP leader Vijay Pratap says, "As far as the alliance is concerned, Mayawati has always said that we will contest elections alone, with full strength and confidence. I believe that the Bahujan Samaj Party will also contest the upcoming Bihar Assembly elections… pic.twitter.com/Mfn7sIecyJ
— IANS (@ians_india) May 18, 2025
आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग
मायावती ने कहा कि आतंकी घटनाएं देश की प्रगति में बाधक बन रही हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकी निरोधक उपायों को और मजबूत करने की मांग करते हुए कहा कि पाकिस्तान की परमाणु धमकियों से डरने के बजाय कड़ा जवाब देना जरूरी है। साथ ही, कश्मीर मुद्दे पर अमेरिका या किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप को खारिज करने की नीति का समर्थन किया। bsp chief mayavati | akash anand Mayawati | akash anand bsp
BSP National President Mayawati tweets, "18-05-2025-BSP PRESSNOTE-ALL INDIA MEETING" pic.twitter.com/k2VCu8MRma
— IANS (@ians_india) May 18, 2025
प्रतिमा के अनादर पर सख्त कार्रवाई की मांग
मायावती ने समाज में द्वेष फैलाने वाली घटनाओं पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने तथागत गौतम बुद्ध और डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के अपमान को सांप्रदायिक सौहार्द को भंग करने की साजिश बताया और राज्य सरकारों से दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
बीएसपी करेगी 'बहुजन वालंटियर फोर्स' का पुनर्गठन
बैठक में पार्टी के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए बहुजन वालंटियर फोर्स (बीवीएफ) को फिर से संगठित करने पर जोर दिया गया। यह फोर्स पार्टी के कार्यक्रमों में अनुशासन और व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाएगी।
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की स्थिति पर चिंता
मायावती ने यूपी और उत्तराखंड में कानून-व्यवस्था, बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा के हालात पर चिंता जताई। उन्होंने कहा, “बीएसपी ही इन राज्यों में लोगों की उम्मीदों की एकमात्र किरण है।”
आकाश आनंद बने नए मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर
बैठक में मायावती ने पार्टी की नई रणनीति के तहत आकाश आनंद को मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया। उन्हें पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सौंपी गई। मायावती ने कहा, “आकाश पार्टी को और मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।”
Delhi: BSP National President Mayawati appointed her nephew Akash Anand as the party’s National Coordinator and instructed the formation of teams by dividing the country into three different zones to strengthen the organization
— IANS (@ians_india) May 18, 2025
BSP leader Vijay Pratap says, "...The entire… pic.twitter.com/7FydsN4suW