/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/31/lgMjMjjw3RKAgZ0Ag8uP.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के बाद सदन में अब उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अभिभाषण हुआ है। इसके बाद वित्त मंत्री 'आर्थिक सर्वेक्षण' पेश किया। 1 फरवरी 2025 को सीतारमण बजट पेश करेंगी। बता दें सदन का कार्रवाही कल सुबह यानी शनिवार, 1 फरवरी 2025 की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। एक फरवरी 2025 को पेश होने वाले बजट से पहले इकोनॉमिक सर्वे के जरिए देश की आर्थिक स्थिति लोकसभा और राज्यसभा में प्रस्तुत की गई।
बता दें बजट सत्र 31 जनवरी से चार अप्रैल तक दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। एक फरवरी से शुरू होकर 13 फरवरी को पहला चरण समाप्त होगा। इसके बाद दूसरा चरण 10 मार्च से शुरू होगा और 4 अप्रैल को समाप्त होगा। इस बार सीतारमण 8 वीं बार बजट पेश करने का रिकार्ड बनाएंगी।
#RajyaSabhaSession
— SansadTV (@sansad_tv) January 31, 2025
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman tables the Economic Survey 2024-25 in the #RajyaSabha@FinMinIndia@nsitharaman@nsitharamanoffc@VPIndiapic.twitter.com/ct7FeMjkDo
इसे भी पढ़ें- Budget Session 2025 of Parliament: आठवें वेतन आयोग के गठन का फैसला, 10 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को स्वयसेवी संगठनों से जोड़ा
क्या होता है इकोनॉमिक सर्वे
बजट पेश करने से पहले संसद में सरकार इकोनॉमिक सर्वे पेश करती है। इसके जरिए पता चलता है कि पिछले साल केंद्र सरकार ने बजट में जो वादे और इरादे जताए थे, वो किस हद तक पूरे हुए हैं या किस सीमा तक सफल रहे हैं। आम तौर पर इकोनॉमिक सर्वे या आर्थिक सर्वे के जरिए बीते एक साल में देश ने किन वित्तीय पड़ावों को हासिल किया, इसका पूरा बही-खाता सामने लाया जाता है।
#BudgetSession#Rajyasabha will assemble on 01.02.2025, One Hour after the conclusion of the presentation of Union Budget 2025-26 in Lok Sabha @VPIndia#budgetsession2025pic.twitter.com/6MPHRkkJZp
— SansadTV (@sansad_tv) January 31, 2025
इसे भी पढ़ें- Budget Session 2025: बजट सत्र से पहले PM Modi ने दिया बड़ा संकेत, गरीब-मध्यम वर्ग को मिलेगी राहत?
मुख्य आर्थिक सलाहकार की प्रेस कॉन्फ्रेंस
इकोनॉमिक सर्वे को लेकर मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन आर्थिक सर्वे तैयार करने वाली अपनी टीम के साथ दोपहर 02.30 बजे नेशनल मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।