/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/23/ZRuLzk2drqkDYXb16gmw.jpg)
Indian stock market Photograph: (IANS)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, आईएएनएस।
भारतीय शेयर बाजार के लिए बीता हफ्ता नुकसान वाला रहा। इस कारण देश की शीर्ष 10 में से 8 कंपनियों का मार्केट कैप 1,65,784.9 करोड़ रुपये घटा गया है। शीर्ष 10 में सबसे अधिक नुकसान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और भारती एयरटेल के निवेशकों को हुआ है। कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण 17 फरवरी से लेकर 21 फरवरी तक के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में 628.15 अंक या 0.82 प्रतिशत और निफ्टी में 133.35 अंक या 0.58 प्रतिशत की कमजोरी दर्ज की गई थी।
Advertisment
टीसीएस के बाजार मूल्यांकन में इतनी कमी
टीसीएस के बाजार मूल्यांकन में 53,185.89 करोड़ रुपये की गिरावट देखी गई और इसका वैल्यूएशन कम होकर 13.7 लाख करोड़ रुपये हो गया। भारती एयरटेल में भी भारी गिरावट देखी गई, इसका बाजार पूंजीकरण 44,407.77 करोड़ रुपये घटकर 9.3 लाख करोड़ रुपये रह गया। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 18,235.45 करोड़ रुपये घटकर 8.7 लाख करोड़ रुपये हो गया। वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर को 17,962.62 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, जिससे उसका बाजार पूंजीकरण 5.2 लाख करोड़ रुपये हो गया।
Advertisment
इंफोसिस भी फिसलती नजर आई
Advertisment
इंफोसिस के मार्केट कैप में भी कमी दर्ज की गई है और इसका बाजार मूल्यांकन 17,086.61 करोड़ रुपये घटकर 7.5 लाख करोड़ रुपये रह गया। आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 11,949.42 करोड़ रुपये घटकर 5 लाख करोड़ रुपये रह गया और एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,555.53 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 12.9 लाख करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मार्केट कैप में 401.61 करोड़ की गिरावट दर्ज की गई है और इसका बाजार मूल्यांकन कम होकर 6.4 लाख करोड़ रुपये रहा गया है।
जारी रह सकता है उतार - चढ़ाव
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले समय में भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। अगले हफ्ते निवेशकों की निगाहें घरेलू और वैश्विक स्तर पर जारी होने वाले आर्थिक आंकड़ों पर होंगी। सरकार द्वारा 28 फरवरी को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का जीडीपी डेटा और वित्त वर्ष 2024-25 की जीडीपी का दूसरा अग्रिम अनुमान जारी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अमेरिका में 26 फरवरी को होम सेल्स और 27 फरवरी को 2024 की चौथी तिमाही की जीडीपी वृद्धि का दूसरा अनुमान जारी किया जाएगा।
Advertisment