/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/18/Y1JxE4YUSYnltOz8GQrE.jpg)
Rahul Gandhi Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
राहुल गांधी ने आपत्ति पत्र भी शेयर किया
During the meeting of the committee to select the next Election Commissioner, I presented a dissent note to the PM and HM, that stated: The most fundamental aspect of an independent Election Commission free from executive interference is the process of choosing the Election… pic.twitter.com/JeL9WSfq3X
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 18, 2025
प्रधानमंत्री की अध्यक्ष वाली कमेटी ने की नियुक्ति
#WATCH | दिल्ली: नए मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर कांग्रेस नेताओं के बयान पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "...जो तय प्रक्रिया है उसी के अनुसार यह फैसला लिया है... (चयन समिति की) बैठक में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी थे... बैठक में जो तय हुआ उसी फैसले को बाहर बताया… pic.twitter.com/7NXJFQhj0D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 18, 2025
“नेता प्रतिपक्ष होने के नाते सवाल उठाना जरूरी”
#WATCH दिल्ली: ज्ञानेश कुमार को नए मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किए जाने पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "...सर्वोच्च न्यायालय में इस प्रकरण की चयन समिति के गठन को लेकर चुनौती दी गई है। मामला सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए स्वीकार भी कर लिया गया है। ऐसे में क्या जल्दबाजी… pic.twitter.com/i7Glb4Cqqb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 18, 2025
कांग्रेस महासचिव ने भी उठाए सवाल
In a hasty midnight move, the Government has notified the appointment of the new Central Election Commissioner. This goes against the spirit of our Constitution, and what has been reiterated by the Supreme Court in many cases - for the electoral process to have sanctity, the CEC… https://t.co/tCdF8nPd3W
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) February 17, 2025