/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/17/yA7PnGpPSfEORQ0LL5nQ.jpg)
Gaurav Gogoi & Elizabeth Gogoi Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
गुहावटी, वाईबीएन नेटवर्क।
असम से कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई पर भाजपा ने पाकिस्तान से संबंध होने का आरोप लगाया है। भाजपा का आरोप है कि गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ गोगोई, जो ब्रिटेन मूल की हैं, उनके पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख से संबंध हैं। अली शेख एलिजाबेथ का बॉस रह चुका है, बात इतनी ही नहीं है। आरोप है कि अली तौकीर शेख का संबंध पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी रहा है। इस बात को लेकर भाजपा न केवल कांग्रेसी सांसद गौरव गोगोई पर हमलावर है बल्कि असम सरकार की केबिनेट ने अली तौकीर शेख के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का फैसला भी ले लिया है।
Advertisment
ये भी पढ़ेंः Delhi Politics : 27 साल बाद इस दिन बनेगी भाजपा की सरकार, पीएम के साथ अहम बैठक में तय होगा नाम
तौकीर के खिलाफ मुकदमा चलाएगी असम सरकार
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर भाजपा द्वारा लगाए जा रहे आरोप उस समय और गंभीर हो गए जब एनडीए की असम सरकार की केबिनेट ने मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा की अध्यक्षता में हुई बैठक में अली तौकीर शेख के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्णय ले लिया। मामले में सीएम हेमंत विस्वा का यह भी दावा है कि 12 वर्ष पूर्व गौरव गोगोई और एलिजाबेथ की शादी हुई थी लेकिन एलिजाबेथ ने न तो अली तौकरी शेख से अपने संपर्क तोड़े और न ही ब्रिटिश नागरिकता छोड़ी।
Advertisment
ये भी पढ़ेंः Politics: अजय राय ने की पुष्टि, महाकुंभ जाएंगे राहुल और प्रियंका गांधी, सियासी बयानबाजी तेज
मुख्यमंत्री आवास में भी रहता था दखल
Advertisment
असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा का आरोप है कि आईएसआई से जुड़े व्यक्तियों के साथ काम करने वाली एलिजाबेथ के बहाने अली तौकीर शेख का गोगोई तत्कालीन मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के कार्यालय में बेरोक टोक आना जाना था। तौकीर पाकिस्तान सरकार की विभिन्न समितियों में महत्वपूर्ण पदों पर काम करता रहा है। बड़ी बात यह है कि एजिलाबेथ ने पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे और कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई के साथ शादी कर ली और अभी भी “पाकिस्तानी बॉस” के साथ निरंतर संपर्क में है।
ये भी पढ़ेंः Politics in Bihar: 'CM आवास पर होती थी अपहरण की डील! लालू खुद तय करते थे- कितनी रकम लेनी है '
सीएम कार्यालय में घुसपैंठ की भी होगी जांच
असम सरकार ने डीजीपी को अली तौकीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश देने के साथ ही इस बात के लिए ताकीद की है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के कार्यालय में घुसपैंठ की आशंका की भी गहन जांच की जाए। राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए यह गंभीर मामला है, क्योंकि अली तौकीर शेख पाकिस्तान सरकार के साथ काम करता रहा है।
शादी के 12 साल भी भारतीय नागरिकता से परहेज क्यों
मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा ने एलिजाबेथ के पास अभी भी ब्रिटिश नागरिकता है। इसके बावजूद वह भारतीय चुनाव प्रक्रिया में भी भाग ले चुकी हैं। सीएम का कहना है कि राज्य सरकार इस मामले को केंद्र सरकार के समक्ष लेकर जाएगी। सीएम ने कहा है कि असम राज्य में आईएसआई और अन्य आतंकवादी संगठनों पैंठ किसी से छिपी नहीं है। बड़ा सवाल इस बात का भी है कि शादी करने के 12 साल बाद भी एलीजाबेथ को भारतीय नागरिकता से परहेज क्यों है।
गौरव गोगोई ने बताया चुनावी एजेंडा
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने भाजपा के आरोपों को पूरी तरह खारिज किया है। उनका कहना है कि अगले साल असम में चुनाव होने हैं। यह भाजपा का चुनावी एजेंडा है। भाजपा कांग्रेस को बदनाम करने में लगी है। उन्होंने अपनी पत्नी के आईएसआई से संबंधों के आरोपों पर कहा कि यह आरोप पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है, ऐसा कैसे संभव है, मेरे परिवार को भाजपा बदनाम करने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस सांसद ने मामले में कानूनी कदम उठाने की भी बात कही है और इस बीच अपनी पत्नी को असमिया में लिखा एक पत्र सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
Advertisment