/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/15/E4JH339JokRhBlgW5J4D.jpg)
Priyanka- Rahul Gandhi Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
लखनऊ, आईएएनएस।
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी के प्रयागराज महाकुंभ में जाने की अटकलें तेज हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने आईएएनएस से बात करते हुए पुष्टि की कि राहुल गांधी महाकुंभ जाएंगे। अजय राय ने कहा, "कुंभ में कांग्रेस के नेता पहले भी जाते रहे हैं। हमारी नेता प्रियंका गांधी और उससे पहले भी कई नेता कुंभ गए हैं। बता दें कि शुक्रवार को सचिन पायलट ने भी संगम में आस्था की डुबकी लगाई।
Advertisment
अजय राय बोले- हम जरूर जाएंगे कुंभ
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि हम सभी लोग कुंभ में जाएंगे और पवित्र स्नान कर हर-हर महादेव का उद्घोष करेंगे। हम लोग महाकुंभ जरूर जाएंगे।" राहुल गांधी के महाकुंभ जाने की चर्चा को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। जहां एक ओर कांग्रेस कह रही है कि उनके नेता पहले भी कुंभ जाते रहे हैं। वहीं, भाजपा इसे नौटंकी बता रही है। भाजपा नेताओं का कहना है कि वोट बैंक की राजनीति के चलते कांग्रेस नेता राहुल गांधी संगम जा रहे हैं।
Advertisment
#WATCH | Lucknow: UP Congress President Ajay Rai says, "Prayagraj is the motherland of Rahul Gandhi...Prayagraj is a holy place for us...The entire leadership will visit Prayagraj...We will take a holy dip in the Triveni Sangam..." pic.twitter.com/SOZZQMaudH
— ANI (@ANI) February 14, 2025
Advertisment
भाजपा विधायक राम कदम बोले- नौटंकी
महाराष्ट्र से भाजपा विधायक राम कदम ने राहुल गांधी के संगम जाने पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा, "कुंभ में स्नान करने का अधिकार हर उस व्यक्ति को है, जिनको श्रद्धा है, लेकिन राहुल गांधी के बयान सनातन विरोधी होते हैं। ऐसे में क्या उनको मन से श्रद्धा है? अगर है तो वह जरूर महाकुंभ जाएं और संगम में डुबकी लगाएं। लेकिन नौटंकी और पाखंड या हिंदुओं के कुछ वोट उनको मिल सके, इसलिए वह महाकुंभ में न जाएं। पूर्व में उनके साधु-संतों और सनातन को लेकर बयानबाजी देखकर लगता नहीं है कि वह श्रद्धा से जा रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि वह सिर्फ नौटंकी करने के लिए जा रहे हैं।"
पुलवार्मा आतंकी हमले पर क्या बोले अजय राय
पुलवामा आतंकी हमले की बरसी को लेकर अजय राय ने कहा, "पुलवामा आतंकी हमले की जांच अभी तक पूरी नहीं हुई। कोई भी चीज सामने नहीं आई, यह शहीदों का अपमान है। हम सभी लोग शहीद परिवार के साथ उनको ताकत देने के लिए खड़े हैं।"
Advertisment