/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/celebrations-begin-in-dharamsala-ahead-of-dalai-lama-90th-birthday-2025-07-05-10-44-13.jpg)
हिमाचल प्रदेश, वाईबीएन डेस्क |हिमाचल प्रदेशके धर्मशाला में तिब्बतीआध्यात्मिक गुरु, 14वें दलाई लामा के 90वें जन्मदिन से पहले उत्सव का माहौल है। ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार उनका जन्मदिन 6 जुलाई को मनाया जाता है, लेकिन इससे पहले ही पूरे क्षेत्र में तिब्बती समुदाय और अनुयायियों द्वारा श्रद्धा और उल्लास के साथ कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
#WATCH | हिमाचल प्रदेश: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू तिब्बती आध्यात्मिक नेता, 14वें दलाई लामा के 90वें जन्मदिन के अवसर पर धर्मशाला, कांगड़ा में आयोजित समारोह में शामिल हुए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2025
14वें दलाई लामा का 90वां जन्मदिन आधिकारिक तौर पर ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार 6 जुलाई को मनाया जाता है। pic.twitter.com/CJXge7UcAn
गदेन फोद्रंग ट्रस्ट ही मान्यता देगा
इस बीच, 2 जुलाई कोदलाई लामा ने स्पष्ट किया कि भविष्य में उनके पुनर्जन्म को केवल गदेन फोद्रंग ट्रस्ट ही मान्यता दे सकता है, किसी अन्य को इसमें कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि 24 सितंबर 2011 को उन्होंने एक आधिकारिक बयान में यह प्रक्रिया स्पष्ट कर दी थी, जिसके अनुसार उनके कार्यालय और ट्रस्ट को ही यह जिम्मेदारी दी गई है। इस प्रक्रिया में तिब्बती बौद्ध परंपराओं के विभिन्न प्रमुखों और धर्म के रक्षक देवताओं से परामर्श शामिल होगा। उन्होंने दोहराया, "गदेन फोद्रंग ट्रस्ट को ही भविष्य के दलाई लामा को मान्यता देने का विशेषाधिकार है। इसमें किसी अन्य को हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है।"
चीन कर रहा हस्तक्षेप की कोशिश
इस मुद्दे पर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने 4 जुलाई को कहा, "दलाई लामा के उत्तराधिकारी के चयन का अधिकार केवल दलाई लामा को होना चाहिए। दुनियाभर के अनुयायी यही चाहते हैं।" यह टिप्पणी चीन की हालिया टिप्पणियों के बाद आई है, जिसमें वह दलाई लामा की पुनर्जन्म प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने की कोशिश करता रहा है। धर्मशाला में चल रहे इन आयोजनों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रार्थनाएं और आध्यात्मिक प्रवचन शामिल हैं, जिनके माध्यम से दलाई लामा के योगदान और शांति संदेश को याद किया जा रहा है।
Dalai lama