Advertisment

डकैत हो या डकैत का बाप...लव जिहाद में फंडिंग करने वाले कांग्रेस पार्षद को पकड़ने CM Mohan ने दी खुली छूट

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने लव जिहाद फंडिंग मामले में फरार कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को खुली छूट दी है। कादरी पर ₹10,000 का इनाम घोषित है।

author-image
Pratiksha Parashar
mohan yadav, anwar qadri
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कमध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए पुलिस और प्रशासन को उसकी गिरफ्तारी के लिए खुली छूट दे दी है। फरार कांग्रेस पार्षद कादरी पर लव जिहाद (Love Jihad) के लिए फंडिंग का आरोप है। उस पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित किया है। सीएम मोहन यादव ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि डकैत हो या डकैत का बाप, प्रदेश में किसी की दादागिरी नहीं चलेगी।

Advertisment

पुलिस को खुली छूट

सीएम ने स्पष्ट किया कि कानून तोड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई भी हो। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "कहा, "मैंने पुलिस को उसे जल्द से जल्द खोजने के लिए कहा है। जो लोग अपराध करते हैं, उन्हें कानून के मुताबिक सजा दी जाएगी। मैंने पुलिस को खुली छूट दी है। वे ऐसे अपराधियों के खिलाफ जो चाहें कर सकते हैं।"

कादरी पर गंभीर आरोप, पुलिस तलाश में जुटी

Advertisment

कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर धर्म परिवर्तन की फंडिंग और युवकों को इसमें शामिल करने का आरोप है। पुलिस के अनुसार, दो गिरफ्तार आरोपियों साहिल शेख और अल्ताफ अली ने पूछताछ में खुलासा किया कि उन्हें हिंदू महिलाओं से शादी करने के एवज में कादरी से नकद रकम मिली थी। ये आरोप वीडियो के जरिए भी सामने आए हैं, जिसमें दोनों युवकों को पूछताछ के दौरान यह स्वीकार करते हुए दिखाया गया है।

इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

16 जून को इंदौर के बाणगंगा थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने बताया कि शुरू में मामला बलात्कार की धाराओं में दर्ज किया गया था, लेकिन बाद में इसमें आपराधिक साजिश और मध्य प्रदेश धर्म स्वतंत्रता अधिनियम, 2021 के तहत धाराएं जोड़ी गईं।

Advertisment

VHP और BJP ने किया विरोध प्रदर्शन

विश्व हिंदू परिषद (VHP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की इंदौर इकाई ने मिलकर बाणगंगा थाने के बाहर प्रदर्शन किया और अनवर कादरी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। फिलहाल कादरी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें तैनात हैं। उसे अजमेर और मुंबई में संभावित ठिकानों पर तलाशा जा रहा है।

परिवार पर भी लगे हैं आरोप

Advertisment

अनवर कादरी ही नहीं, उसके दो भाई अज्जू डकैत और फिरोज पर भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। अज्जू हत्या और लूट के मामलों में पहले जेल जा चुका है और एक गैंग भी संचालित करता है। पुलिस यह जांच भी कर रही है कि इस कथित धर्मांतरण नेटवर्क में और कौन लोग शामिल हैं और कादरी ने किन-किन लोगों को फंडिंग की थी। Love Jihad | madhya pradesh news 

madhya pradesh news Love Jihad
Advertisment
Advertisment