Advertisment

हवा में पांच जेट मार गिराए, Trump के दावे पर Congress का सरकार पर हमला

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि मई में भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान पांच जेट विमानों को मार गिराया गया, और उनके हस्तक्षेप से युद्ध रुका। ट्रंप ने यह बयान एक रात्रिभोज के दौरान दिया।

author-image
Jyoti Yadav
Donald Trump US President
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क | अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मई के महीने में हुए भारत -पाकिस्तान संघर्ष को लेकर एक नया दावा किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मई में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष के दौरान "पांच विमान मार गिराए गए"। अपने इस दावे के दौरान ये भी कहा कि उनके हस्तक्षेप के बाद लड़ाई समाप्त हो गई। बता दें, अभी तक डोनाल्ट ट्रंप भारत -पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता को लेकर 24 बार दावा कर चुके हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह स्पष्ट नहीं किया कि ये विमान दोनों देशों में से किसी एक के थे या वह दोनों पक्षों के संयुक्त नुकसान की बात कर रहे थे। बता दें, संघर्ष समाप्त करने के ट्रंप के दावे को लगभग खारिज करते हुए भारत हमेशा  यह कहता रहा है कि अमेरिका की मध्यस्थता के बिना दोनों पक्षों की सेनाओं के बीच सीधी बातचीत के बाद दोनों पक्षों ने अपनी सैन्य कार्रवाई रोक दी थी। 

कांग्रेस ने सरकार से मांगा जबाव 

कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मध्यस्थता संबंधी दावा एक बार फिर किए जाने के बाद शनिवार, 19 जुलाई को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब इस बारे में संसद के भीतर स्पष्ट जवाब देना चाहिए। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह मांग ट्रंप के एक नए बयान के बाद की है। कांग्रेस नेता रमेश ने ‘एक्स’पर पोस्ट कर कहा कि संसद के मानसून सत्र से ठीकDE दो दिन पहले ‘‘ट्रंप मिसाइल’’ 24वीं बार दागी गई है और इसमें वही दो संदेश हैं। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने फिर से कहा है कि अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को रोका। 

Advertisment

ये है ट्रंप का जेट वाला बयान 

शुक्रवार, 18 जुलाई को व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन सीनेटरों के लिए आयोजित एक रात्रिभोज में बोलते हुए, ट्रंप ने कहा: "भारत और पाकिस्तान के बीच दरअसल, विमान हवा में ही मार गिराए जा रहे थे चार या पांच। लेकिन मुझे लगता है कि असल में पांच जेट मार गिराए गए... स्थिति बदतर होती जा रही थी, है ना?" उन्होंने कहा, "ऐसा लग रहा था कि ये आगे भी जारी रहेगा, ये दो गंभीर परमाणु संपन्न देश हैं, और वे एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे।" उन्होंने आगे कहा, "लेकिन भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे, और वे आगे-पीछे हो रहे थे, और यह बढ़ता ही जा रहा था। और हमने इसे व्यापार के ज़रिए सुलझा लिया। हमने कहा, 'आप लोग एक व्यापार समझौता करना चाहते हैं। अगर आप हथियार और शायद परमाणु हथियार ही फेंकेंगे तो हम व्यापार समझौता नहीं करेंगे। दोनों ही बहुत शक्तिशाली परमाणु संपन्न देश हैं।" उन्होंने कहा कि उनके प्रशासन ने छह महीनों में इतना कुछ हासिल कर लिया जितना कोई भी दूसरा प्रशासन आठ सालों में हासिल नहीं कर सकता। "मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि हमने कई युद्ध रोके, कई युद्ध। और ये गंभीर युद्ध थे। 

Advertisment

'ट्रंप मिसाइल' 24वीं बार दागी गई

मालूम हो, 10 मई के बाद से ट्रंप ने कई मौकों पर अपने इस दावे को दोहराया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को "समाधान" करने में मदद की और परमाणु-सशस्त्र दक्षिण एशियाई पड़ोसियों से कहा कि अगर वे संघर्ष रोक दें तो अमेरिका उनके साथ "काफी व्यापार" करेगा। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में 7 मई को पाकिस्तान के नियंत्रण वाले इलाकों में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाते हुए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक मोर्चे, द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने इसकी ज़िम्मेदारी ली थी। इन हमलों के बाद चार दिनों तक भीषण झड़पें हुईं, जो 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति के साथ समाप्त हुईं। अमेरिका ने गुरुवार, 17 जुलाई को द रेजिस्टेंस फ्रंट को एक विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया। विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने एक बयान में कहा कि विदेश विभाग द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) को एक नामित विदेशी आतंकवादी संगठन (एफटीओ) और विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी (एसडीजीटी) के रूप में सूचीबद्ध कर रहा है। भारत ने टीआरएफ को एक नामित एफटीओ और एसडीजीटी के रूप में नामित करने के अमेरिका के फैसले का स्वागत किया। 

Advertisment

 india pakistan ceasefire

donald trump india pakistan ceasefire Jairam Ramesh
Advertisment
Advertisment