/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/13/mibuwFiOBwjVjZ0bYBbR.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अमित शाह के बयान को "असंवेदनशील" करार दिया। वहीं पवन खेड़ा ने भी गृहमंत्री शाह के बयान की आलोचना करते हुए कटाक्ष किया है। शाह ने कहा था, "यह एक दुर्घटना है, और दुर्घटनाओं को कोई नहीं रोक सकता।"
गृहमंत्री किस्मत पर प्रवचन न दें
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपनी नाराज़गी जाहिर की है। उन्होंने शाह पर निशाना साधते हुए लिखा, "जब कोई विमान दुर्घटनाग्रस्त होता है और लोग मरते हैं, तो गृह मंत्री कम से कम जवाबदेही का वादा तो कर ही सकते हैं, न कि कंधे उचकाकर भाग्य पर व्याख्यान दे सकते हैं।‘कोई भी दुर्घटना को रोक नहीं सकता’ यह जिम्मेदारी से भागना है। अगर कुछ भी रोका नहीं जा सकता, तो हमारे पास मंत्रालय क्यों हैं?"
विमान हादसे दैवीय आपदा नहीं होते
खेड़ा ने आगे लिखा, "विमान हादसे कोई 'दैवीय आपदा' नहीं होते- वे रोके जा सकते हैं। इसलिए हमारे पास एविएशन रेगुलेटर्स, सेफ्टी प्रोटोकॉल और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली होती है। अगर गृह मंत्री की सोच यही है, तो क्या हमें सुरक्षा पर निवेश करना बंद कर देना चाहिए और सब कुछ किस्मत के हवाले कर देना चाहिए?"
When a plane crashes and people die, the least a Home Minister can offer is a promise of accountability, not a shrug and a lecture on fate.
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) June 13, 2025
‘Nobody can stop accidents’ is an abdication. If nothing can be prevented, why do we have ministries at all?
Aviation accidents are not… https://t.co/y819gwdg47
खरगे ने की न्यायिक जांच की मांग
मल्लिकार्जुन खड़गे ने हादसे की न्यायिक जांच की मांग की है। अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "घटना की गहन जांच होनी चाहिए। अहमदाबाद एयर इंडिया दुर्घटना की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान या सेवानिवृत्त न्यायाधीश को नियुक्त किया जाना चाहिए। सच्चाई सामने आनी चाहिए।"
VIDEO | Kalaburagi, Karnataka: Reacting to the Ahmedabad plane crash, Congress National President Mallikarjun Kharge (@kharge) said,"The incident must be thoroughly investigated. A sitting or retired Supreme Court judge should be appointed to probe the Ahmedabad Air India crash.… pic.twitter.com/cWs6kiDCCP
— Press Trust of India (@PTI_News) June 12, 2025
अमित शाह ने बताया हादसे का कारण
गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ बैठक कर हादसे की पूरी जानकारी ली। मीडिया से बात करते हुए शाह ने कहा, "विमान में करीब 1.25 लाख लीटर ईंधन था, जिसकी वजह से हादसे के बाद तापमान इतना अधिक था कि किसी को बचाया नहीं जा सका।" उन्होंने बताया कि मृतकों की सही संख्या DNA परीक्षण के बाद ही सामने आएगी। अब तक लगभग 1,000 DNA टेस्ट किए जा चुके हैं।
265 लोगों की मौत
AI-171 फ्लाइट में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 की मौत हो चुकी है। एयरलाइंस के अनुसार, यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे। विमान के पायलट कैप्टन सुमीत सभरवाल थे, जिनके पास 8,200 घंटे की उड़ान का अनुभव था। उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे, जिन्होंने अब तक 1,100 घंटे उड़ान भर चुके थे। हादसे में कुल 265 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। amit shah | pawan khera | ahmedabad mein plane crash | Air India Plane Crash