Advertisment

सिर्फ गाना-बजाना और डिनर हुआ....All Party Delegation की यात्रा पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर की सच्चाई को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उजागर करने के लिए 7 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विभिन्न देशों में भेजे। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने डेलीगेशन की यात्रा पर सवाल उठाए हैं और विदेश नीति पर चिंता जताई है।

author-image
Pratiksha Parashar
supriya shrinet, all party delegation
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।ऑपरेशन सिंदूर की सच्चाई दुनिया के सामने लाने के लिए भारत सरकार ने 7 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को अलग-अलग देशों में भेजा था। सभी प्रमुख दलों के नेता प्रतिनिधिमंडल में शामिल किए गए थे, जिन्होंने अलग-अलग देशों में जाकर पाकिस्तान का आतंक परस्त चेहरा दुनिया के सामने बेनकाब किया। अब कांग्रेस ने डेलिगेशन की विदेश यात्रा को लेकर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने देश की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है। 

किसी मंत्री से नहीं मिल पाए, विदेश नीति की विफलता

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, "हमने बड़े-बड़े डेलिगेशन बनाए और अपनी बात पहुंचाने के लिए वो डेलिगेशन दुनिया के कोने-कोने में भेजे, लेकिन हमारा विदेश मंत्रालय उन डेलिगेशन की मुलाकात राष्ट्र अध्यक्षों या वहां के प्रभावी लोगों से नहीं करवा पाया। ज्यादातर डेलिगेशन किसी Under Secretary, किसी पूर्व मंत्री, किसी स्टेट लेवल के मंत्री से ही मिल पाओ। ये हमारी विदेश नीति की सबसे बड़ी विफलता है। 

कितने देश हमारे साथ, रील बनाना विदेश नीति

सुप्रिया श्रीनेत ने तंज कसते हुए कहा, "कई सारे कार्यक्रमों में इन डेलीगेशन के नेताओं को भारतीय मूल के लोगों और हमारे दूतावास में काम करने वालों को संबोधित करते देखा गया। उन्होंने म्यूजियम देखा, यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट देखी, चर्च देखा, गाना-बजाना हुआ, बड़े-बड़े डिनर हुए, ऐसे में सवाल है कि इससे हमें क्या ठोस हासिल हुआ? आप डेलीगेशन को राष्ट्र अध्यक्षों से क्यों नहीं मिलवा पाए? कितने देशों ने हमारे पक्ष में उतरकर बयान दिया? कितने देशों ने आतंकियों को शरण देने वाले पाकिस्तान की निंदा की? कितने देश खुलकर हमारे साथ खड़े हैं? लगता है हमारे देश की विदेश नीति अब 'लेज़र वाली लाल आंखों की रील' बनाना ही है।" 

Advertisment

आपको बता दें कि विदेशों से भारतीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की कुछ तस्वीरें सामने आईं थीं, जिनमें भाजपा नेता रेखा शर्मा गाना गाते हुए नजर आ रहीं थीं। अन्य दलों के नेता भी डिनर करते हुए नजर आए थे। इसे लेकर सुप्रिया श्रीनेत ने तंज कसा है। All Party Delegation | Congress | Political News 

Political News Congress All Party Delegation
Advertisment
Advertisment