/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/04/A5kg6E9b3YcpKP8LNfjx.jpg)
JAIRAM RAMESH
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: देश के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को कांग्रेस पार्टी ने शुभकामनाएं देते हुए उन्हें भारत के पहले उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के आदर्शों और मूल्यों की याद दिलाई है। सीपी राधाकृष्णन ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की और अब वह राज्यसभा के सभापति की भूमिका भी निभाएंगे।
सोशल मीडिया पर दीं शुभकामनाएं
कांग्रेस महासचिव और वरिष्ठ राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने बुधवार को एक संदेश में राधाकृष्णन को बधाई दी और साथ ही डॉ. राधाकृष्णन के ऐतिहासिक वक्तव्य का हवाला देते हुए, नई जिम्मेदारी के प्रति तटस्थता, निष्पक्षता और लोकतांत्रिक मूल्यों के पालन की अपेक्षा जताई। जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को शुभकामनाएं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इस अवसर पर देश के पहले उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के पहले सभापति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रेरक शब्दों को स्मरण करती है।
डॉ. राधाकृष्णन के भाषण का किया उल्लेख
जयराम रमेश ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन द्वारा 16 मई, 1952 को राज्यसभा के उद्घाटन सत्र में दिए गए ऐतिहासिक भाषण का उल्लेख करते हुए लिखा कि मैं किसी एक दल का नहीं हूं और इसका अर्थ यह है कि मैं इस सदन के हर दल का हूं। मेरा प्रयास संसदीय लोकतंत्र की सर्वोच्च परंपराओं को बनाए रखना होगा और प्रत्येक दल के प्रति पूर्ण निष्पक्षता और समानता के साथ कार्य करना होगा, किसी के प्रति द्वेष नहीं। सभी के प्रति सद्भावना रखते हुए यदि कोई लोकतंत्र विपक्षी समूहों को सरकार की नीतियों की निष्पक्ष, स्वतंत्र और स्पष्ट आलोचना करने की अनुमति नहीं देता है, तो वह तानाशाही में बदल सकता है।जयराम रमेश ने आगे लिखा कि डॉ. राधाकृष्णन ने अपने जीवन में इन मूल्यों को केवल शब्दों में नहीं, बल्कि व्यवहार में भी अपनाया और निभाया। गौरतलब है कि सीपी राधाकृष्णन सत्तारूढ़ एनडीए के उम्मीदवार थे और उन्होंने 452 मतों के साथ उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की। विपक्षी इंडिया गठबंधन ने बी. सुदर्शन रेड्डी को अपना प्रत्याशी बनाया था।
इनपुट- आईएएनएस
Congress | cp radhakrishnan | CP Radhakrishnan NDA | CP Radhakrishnan Vice President