/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/mH2GW2zPnI40uSwPgZsB.jpg)
पटना /जबलपुर, वाईबीएन नेटवर्क
देश के अलग -अलग हिस्सों से हर दिन सड़क हादसे की खबरें सामने आ रही हैं। सड़क दुर्घटना में कई लोगों जान जा रही है। आज, 24 फरवरी को देश के दो राज्य से सड़क हादसे की खबर आई है। बिहार के पटना में जहां सड़क दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई वहीं मध्य प्रदेश के जबलपुर में भी जीप और बस की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें-UP और MP में भीषण Road Accident, महाकुंभ स्नान से लौट रहे श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत
बिहार में सात लोगों की मौत
बिहार के पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र में 23 फरवरी की देर रात एक ट्रक ने यात्रियों से भरे एक ऑटो को टक्कर मार दी। इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई। कुछ अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, जहां सात व्यक्तियों की मृत्यु होने की पुष्टि हुई है।
इसे भी पढ़ें-Road accident news : पिकअप ने स्कूटी सवार को रौंदा, एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
जबलपुर में छह लोगों की मौत
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में सोमवार,24 फरवरी की सुबह प्रयागराज से आ रही एक तेज रफ्तार जीप और एक बस के बीच टक्कर हो जाने से छह लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।जबलपुर के जिलाधिकारी दीपक सक्सेना ने बताया कि यह घटना खितौला थाना क्षेत्र के पहरेवा गांव के पास उस समय हुई जब कर्नाटक की पंजीकरण संख्या वाली जीप उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से लौट रही थी।
इसे भी पढ़ें-Singrauli road accident : दो युवकों की मौत पर भड़के ग्रामीणों ने 11 गाड़ियों को लगाई आग
साल 2024 में सड़क हादसों में 1.80 लाख लोगों की मौत
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा 8 जनवरी 2025 को साल 2024 में भारत में सड़क हादसों में जान गंवाने वाले लोगों का डाटा भी शेयर किया। नितिन गडकरी ने बताया है कि बीते साल 2024 में भारत में सड़क हादसों में 1.80 लाख लोगों की मौत हुई है। साल 2024 में सड़क हादसों में हुई मौतों में से 30000 लोगों की मौत हेलमेट न लगाने के कारण हुई है। जो 66 प्रतिशत मौते हुई हैं वह 18 से 34 साल के आयु वर्ग में हुई हैं। नितिन गडकरी ने हादसों में स्कूल के बच्चों की मौत का डाटा भी शेयर किया है। स्कूलों के सामने एंट्री-एग्जिट बिंदु पर उचित व्यवस्था की कमी के कारण बीते साल 10,000 बच्चों की मौत हुई है।
#WATCH | CORRECTION | Union Minister of Road Transport & Highways, Nitin Gadkari says "In the meeting, the first priority was for road safety - 1.80 lakh deaths have occurred in 2024. 30,000* people died because of not wearing a helmet. The second serious thing is that 66%* of… pic.twitter.com/Xsh1Q04VXn
— ANI (@ANI) January 8, 2025