Advertisment

भारत-पाक तुलना पर Rajnath Singh का पलटवार: डंपर वाली सोच ने ही पाकिस्तान को गर्त में पहुंचाया

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर के उस विवादित बयान पर करारा पलटवार किया है, जिसमें मुनीर ने भारत को मर्सिडीज और पाकिस्तान को बजरी से भरा डंप ट्रक बताया था।

author-image
Ranjana Sharma
Rajnath Singh in kashmir

Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर के विवादित बयान पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एक ही दिन आजाद हुए दो देशों की स्थिति आज बिल्कुल अलग है  एक देश ने मेहनत, नीति और दृष्टि के बल पर मर्सिडीज जैसी अर्थव्यवस्था बनाई, जबकि दूसरा अब भी डंपर की स्थिति में अटका है। यह पाकिस्तान की विफलता है, न कि भारत की कोई गलती।

पाकिस्तान आर्मी चीफ ने अपने देश कीमानसिकता’ को उजागर किया

राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान आर्मी चीफ ने अनजाने में ही अपनी देश की ‘कबीलाई और लुटेरी मानसिकता’ को उजागर कर दिया है, जिसने उसे शुरू से ही बर्बादी की राह पर डाला। उन्होंने यह भी जोड़ा कि भारत को न केवल आर्थिक समृद्धि और सांस्कृतिक विरासत की रक्षा करनी है बल्कि आत्मसम्मान और सुरक्षा के लिए लड़ने की भावना को भी बनाए रखना होगा। सिंध में भारतीय ऑपरेशन ‘सिंदूर’ का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि इससे पाकिस्तान को कोई भ्रम नहीं रहना चाहिए। भारत को अपनी ‘फाइटिंग स्पिरिट’ बनाए रखनी है, ताकि कोई भी दुश्मन देश गलतफहमी में न रहे।

भारत को मर्सिडीज और पाकिस्तान को डंपर की उपमा दी

दरअसल जनरल आसिम मुनीर का यह बयान उस समय आया जब वे अमेरिका के फ्लोरिडा में पाकिस्तानी मूल के लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने भारत को मर्सिडीज और पाकिस्तान को बजरी से भरे डंप ट्रक की उपमा दी थी। उनका कहना था कि अगर यह ट्रक मर्सिडीज से भिड़ गया तो असल नुकसान किसका होगा, यह सोचने की बात है। हालांकि यह बयान सीमित दायरे में दिया गया था, लेकिन पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने इसे सार्वजनिक मंच से दोहराकर और भी बवाल खड़ा कर दिया। नकवी ने कहा कि भारत-पाक तनाव के बीच सऊदी अरब ने मध्यस्थता की कोशिश की थी और उसी दौरान मुनीर ने यह ‘ट्रक बनाम मर्सिडीज’ वाला तर्क दिया था। राजनाथ सिंह ने इस पूरे प्रकरण पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बयान न केवल पाकिस्तान की सोच को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि वह अपनी असफलताओं का ठीकरा दूसरों पर फोड़ने में लगा रहता है।
defence minister rajnath singh india pak tension
Advertisment
Advertisment