/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/07/weather-07-july-2025-2025-07-07-06-03-46.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।दिल्ली में इस सप्ताह मानसून मेहरबान रहेगा। रुक-रुक कर होने वाली बारिश लोगों को भिगोती रहेगी। मौसम विभाग ने शुरुआती दिनों में गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटों में तेज हवाओं की संभावना है। सोमवार को बादल छाए रहेंगे, हल्की से मध्यम बारिश होगी। अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
Advertisment
दिल्ली में तापमान और बारिश का हाल
Weather:लोधी रोड में सबसे अधिक तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रिज और आया नगर में 34.8 डिग्री, पालम में 33.5 डिग्री अधिकतम तापमान रहा। न्यूनतम तापमान में पालम सबसे ठंडा रहा, जहां 25.5 डिग्री दर्ज हुआ। आया नगर में 27, रिज में 28.5 और लोधी रोड में 27.6 डिग्री तापमान रहा। रविवार शाम 5:30 बजे नजफगढ़ में 19 मिमी, लोधी रोड में 1.5 मिमी, सफदरजंग में 0.8 मिमी और पालम में बारिश दर्ज की गई।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/07/weather-forecast-07-july-2025-2025-07-07-06-04-14.jpg)
हिमाचल और उत्तराखंड में बादल फटने से तबाही
हिमाचल प्रदेश के मंडी और चंबा में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ। 50 बीघा जमीन और पांच पुल बह गए। मंडी में शनिवार रात बादल फटने से तीन पैदल पुल और एक वाहन पुल नष्ट हो गया। चंबा के चुराह में रविवार सुबह कठवाड़ नाले में बाढ़ से एक पुल बहने के कारण तीन पंचायतों का संपर्क कट गया। कांगड़ा में सिद्धपुरघाड़ के पास सड़क बंद हो गई। ऊना के गगरेट में जलभराव से 45 कर्मचारी फंसे, जिन्हें सुरक्षित निकाला गया।मंडी के तलवारा गांव में बादल फटने से एक परिवार बह गया, जिसमें 10 माह की बच्ची नीतिका अकेली बची। हिमाचल में बारिश, बाढ़ और बादल फटने से अब तक 78 लोगों की मौत हो चुकी है, 37 से अधिक लापता हैं। कुल्लू में वाहन खड्ड में गिरने से चार की मौत हुई। 243 सड़कें, 244 बिजली ट्रांसफार्मर और 278 जलापूर्ति योजनाएं प्रभावित हैं।
उत्तराखंड में भूस्खलन और बाढ़
उत्तराखंड में टनकपुर-तवाघाट-लिपुलेख मार्ग भूस्खलन से बाधित रहा, जिससे कैलाश मानसरोवर यात्रा रुकी। छह घंटे बाद सड़क खुली। रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी उफान पर है, जिससे भगवान शिव की मूर्ति डूब गई। यमुनोत्री राजमार्ग 10 दिन से बंद है।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/07/weather-update-07-july-2025-2025-07-07-06-04-50.jpg)
जम्मू-कश्मीर और दिल्ली-एनसीआर में बारिश
जम्मू-कश्मीर में राजोरी की नदियां उफान पर हैं। कटड़ा में माता वैष्णो देवी यात्रा भूस्खलन के कारण रुकी, सुबह बहाल हुई। दिल्ली-एनसीआर में रविवार को हल्की से तेज बारिश हुई। अगले दो दिन भी बारिश की संभावना है।
आगे का पूर्वानुमान
हिमाचल के 10 जिलों में सोमवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी, टिहरी, बागेश्वर, देहरादून और रुद्रप्रयाग में अगले पांच दिन भारी बारिश की चेतावनी है। पश्चिम बंगाल के आसपास कम दबाव का क्षेत्र बनने से ओडिशा, छत्तीसगढ़ और झारखंड में 12 जुलाई तक मूसलाधार बारिश की संभावना है।
IMD Weather Warning | india weather forecast | india weather news
Advertisment