Advertisment

Raja Raghuvansi Murder: सोनम और उसके आशिक राज की रिमांड बढ़ी, अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत

राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद गुरुवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान पुलिस ने कोर्ट से आरोपियों की रिमांड बढ़ाने की मांग की। 

author-image
Mukesh Pandit
sonam raja raghuvanshi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर, आईएएनएस। राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद गुरुवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान पुलिस ने कोर्ट से आरोपियों की रिमांड बढ़ाने की मांग की। इसके बाद, कोर्ट ने सोनम और राज की रिमांड दो दिन के लिए बढ़ा दी। वहीं, अन्य तीन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए।

सोनम ने पति राजा का अपराध कुबूला

इससे पहले, 11 जून को सभी आरोपियों को शिलांग जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया। कोर्ट में पेशी से पहले सोनम ने पति राजा रघुवंशी की मौत में अपनी भूमिका को स्वीकार कर लिया था। मेघालय पुलिस ने जब उसके प्रेमी राज कुशवाह से उसका आमना-सामना कराकर पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

राजा रघुवंशी का शव बरामद किया था

Advertisment

राजा रघुवंशी (28) और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी (24) 23 मई को मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा (चेरापूंजी) में नोंग्रियाट गांव में एक होमस्टे से चेक आउट करने के कुछ घंटों बाद लापता हो गए थे। मामले की जांच के दौरान राजा रघुवंशी का शव बरामद किया गया था।

इस मामले की जांच के दौरान गिरफ्तारी के बाद, सभी पांचों आरोपियों सोनम और चार अन्य सोनम का प्रेमी राज सिंह कुशवाह (21), आनंद सिंह कुर्मी (23), आकाश राजपूत (19) और विशाल सिंह चौहान (22) को 11 जून को शिलांग के जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया। अदालत ने सभी पांचों आरोपियों को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

सोनम और राजा की शादी 11 मई हुई थी

Advertisment

सोनम और राजा की शादी 11 मई को इंदौर (मध्य प्रदेश) में हुई थी और 20 मई को हनीमून के लिए दोनों गुवाहाटी होते हुए मेघालय पहुंचे थे। इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी का क्षत-विक्षत शव 2 जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा-चेरापूंजी इलाके में वेई सावडोंग पार्किंग स्थल के नीचे एक खाई से बरामद किया गया था।

मामले में जांच आगे बढ़ी तो शक की सुई सोनम की तरफ घूमी। इसी बीच सोनम ने यूपी के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि इस घटना के पीछे सोनम मास्टरमाइंड थी। Sonam Arrested | sonam | raja and sonam raghuvanshi | raja raghuvanshi and sonam | raja raghuvanshi and sonam case | shams tahir sonam case not present in conten

sonam raja raghuvanshi and sonam shams tahir sonam case Sonam Arrested raja and sonam raghuvanshi raja raghuvanshi and sonam case
Advertisment
Advertisment