Advertisment

Udaipur में Odisha जैसी घटना, Dental College की छात्रा ने किया Suicide, प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

Udaipur Dental College Student Suicide: उदयपुर के डेंटल कॉलेज में एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया। उसने सुसाइड नोट लिखकर कॉलेज के स्टाफ पर प्रताड़ित करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

author-image
Ranjan Kumar
Udaipur Suicide

वाईबीएन डेस्क, नई दिल्ली।ओडिशा के बाद अब राजस्थान के उदयपुर में कॉलेज प्रबंधन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर छात्रा ने जान दे दी। घटना भीलों का बेदला स्थित पैसिफिक डेंटल कॉलेज की है। यहां की बीडीएस अंतिम वर्ष की छात्रा श्वेता सिंह ने गुरुवार रात (24 जुलाई) को आत्महत्या कर ली। श्वेता को रूममेट ने रात 11 बजे हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका देखा। उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा के कमरे से सुसाइड नोट मिला है। उसमें श्वेता ने कॉलेज स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके बाद छात्रों का विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है।

छात्रों ने कैंपस में किया प्रदर्शन

शुक्रवार सुबह छात्रों ने श्वेता को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन के लगातार दबाव, पढ़ाई में देरी, मानसिक प्रताड़ना के कारण श्वेता ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने दावा किया कि अब कॉलेज प्रशासन उन पर विरोध खत्म करने का दबाव बना रहा। सुखेर थाने की पुलिस छात्रों को शांत करने की कोशिश में जुटी है।

Suicide Note

Advertisment

सुसाइड नोट में चौंकाने वाले आरोप

श्वेता ने अपने सुसाइड नोट में दो संकाय सदस्यों, माही मैम और भागवत सर का पर दो साल से ज्यादा समय तक मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। परीक्षाओं में देरी और डिग्री पूरी होने की अनिश्चितता की बात कही। उसने अंतिम वर्ष की छात्रा होने के बावजूद जूनियर छात्रों के साथ आंतरिक परीक्षा देने के लिए मजबूर करने का भी जिक्र किया। श्वेता ने उन छात्रों को पास करने का आरोप लगाया, जो कभी कक्षा में नहीं आए। 

भागवत सर को हमेशा के लिए जेल भेजा जाए...

Advertisment

श्वेता ने लिखा, हमारे बैचमेट बहुत पहले इंटर्न बन गए थे। उन्हें 2-3 महीने से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन हम अंतिम वर्ष में फंसे हैं। उन्होंने कहा था कि दो महीने में परीक्षाएं पूरी कर लेंगे, लेकिन दो साल से ज्यादा हो चुके हैं। भगवान जाने हमें डिग्री कब मिलेगी। उन्होंने मेरा करियर बर्बाद कर दिया। अब और बर्दाश्त नहीं कर सकती। कॉलेज स्टाफ पैसों के लिए प्रताड़ित करते हैं। पैसे दोगे तो पास हो जाओगे। नहीं दोगे तो खून चूस लेंगे। छात्रा ने न्याय की भी अपील की है। उसने लिखा है, अगर भारत में न्याय है तो कृपया सुनिश्चित करें कि भागवत सर को हमेशा के लिए जेल भेजा जाए। उन्हें वही यातनाएं झेलनी चाहिए जो वे छात्रों पर ढाते हैं।

 student suicide case | rajasthannews

rajasthannews suicide student suicide case
Advertisment
Advertisment