/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/suicide-2025-06-30-10-24-02.jpg)
लखनऊ में एक परिवार के तीन सदस्यों ने किया सुसाइड ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के चौक थाना क्षेत्र कपड़ा कारोबारी ने पत्नी और बेटी के साथ जहर खाकर जान दे दी। घर के अंदर कपड़ा कारोबारी शोभित रस्तोगी (48), उनकी पत्नी सुचिता (45) और 16 वर्षीय बेटी ख्याति के शव पड़े मिले। तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था, जिससे प्रथम दृष्टया ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।
फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की और साक्ष्य जुटाए
बताया जा रहा है कि यह आत्मघाती कदम परिवार ने रविवार देर रात उठाया। सुबह जब परिवार के अन्य सदस्य घर पहुंचे तो तीनों को बेसुध हालत में देखे और मुंह से झाग निकल रहा था। यह देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को ट्रामा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने देखते हुए मृत घोषित कर दिया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की और साक्ष्य जुटाए। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
परिवार लंबे समय से आर्थिक तंगी और कर्ज के दबाव में था
मकान से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें लिखा गया है कि परिवार लंबे समय से आर्थिक तंगी और कर्ज के दबाव में था। शोभित राजाजीपुरम में कपड़ों की दुकान चलाते थे, लेकिन व्यापार में घाटे और कर्ज ने उन्हें मानसिक रूप से तोड़ दिया था। इसीलिए सुसाइड नोट में लिखा है कि लोन चुकता न कर पाने के कारण परेशान हूं, अब उनके सामने जान देने के अलावा काेई रास्ता नहीं बचा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सुसाइड नोट के आधार पर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। इस त्रासदी से इलाके में शोक की लहर है।
पुलिस सभी पहलुओं पर कर रही जांच : डीसीपी
डीसीपी पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि शुभम रस्तोगी की राजाजीपुरम में जुगल फैशन पॉइंट के नाम से कपड़े की दुकान है। फॉरेंसिक टीम ने घर के अंदर से ताजा खोली कोल्ड डिंक की बोतल, एक पानी की बोतल को कब्जे में लिया है। संभावना जताई जा रही है कि इस कोल्ड डिंग बोलत में जहरीला पदार्थ मिलाकर सेवन किया होगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें :निजीकरण के खिलाफ जेल भरो अभियान की तैयारी, सोमवार से सिलसिलेवार आंदोलन की शुरुआत
यह भी पढ़ें :Crime News: सचिवालय के अपर निजी सचिव की पत्नी से चेन लूट, आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन
यह भी पढ़ें :Crime News: रायबरेली के युवक की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मकान मालिक ही निकला कातिल