Advertisment

SP सांसद रामजी लाल सुमन ने फिर उगली आग, दिया ये विवादित बयान....

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन और करणी सेना के बीच का विवाद थमते नहीं दिख रहा है। बाबर से शुरू हुआ ये विवाद अब DNA तक जा पहुंचा है। आगरा में अपने खिलाफ करणी सेना की हुई विशाल रैली के बाद रामजी लाल सुमन एक बार फिर भड़क उठे हैं।

author-image
Vibhoo Mishra
ramji lal suman
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

आगरा, वाईबीएन नेटवर्क। 

Advertisment

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन और करणी सेना के बीच का विवाद थमते नहीं दिख रहा है। बाबर से शुरू हुआ ये विवाद अब DNA तक जा पहुंचा है। आगरा में अपने खिलाफ करणी सेना की हुई विशाल रैली के बाद रामजी लाल सुमन एक बार फिर भड़क उठे हैं। उन्होंने करणी सेना को खुली चेतावनी दे डाली है। उन्होंने कहा है कि तुम कहते हो मुसलमानों में बाबर का डीएनए है, तो तुममें किसका DNA है? जरा ये भी बता दो। सपा सांसद का कहना है कि 19 अप्रैल को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव आगरा आ रहे हैं, फिर दो-दो हाथ  होंगे।

बता दें कि रामजी लाल राणा सांगा को लेकर दिये गए बयान को लेकर पिछले काफी दिनों से बवाल हो रहा है। करणी सेना उनसे बयान पर माफी मांगने को कह रही है, लेकिन वह अपने बयान पर टिके हुए हैं। करणी सेना आगरा में इस मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन भी कर चुकी है।

करणी सेना कर रही माफी की मांग 

Advertisment

गौरतलब है कि बीते शनिवार को पीले और केसरिया रंग के स्कार्फ पहने और ‘‘तलवारें लहराते हुए'' करणी सेना और अन्य 40 क्षत्रिय समूहों के सदस्यों ने  यहां गढ़ी क्षेत्र में एकत्र होकर एक विशाल रैली की थी। उन्होंने राजपूत राजा राणा सांगा पर सपा सांसद रामजी लाल सुमन की टिप्पणी का विरोध करते हुए उनसे माफी मांगने की मांग की थी। उन्होंने आंदोलन को लंबा खेनचने तक का ऐलान भी किया था। 

रामजी लाल ने दी ये चेतावनी 

उस रैली के बाद सांसद रामजी लाल सुमन ने एक बार फिर करणी सेना की ओर आँखें तरेरी हैं। उन्होंने सेना खुली को चेतावनी देते हुए कहा है कि 19 को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनके नेता अखिलेश यादव उनके समर्थन मे आगरा आ रहे है। 'मैं उन लोगों से कहना चाहता हूं कि मैदान तैयार है, अब दो-दो हाथ होंगे। तुम ये कहोगे कि हर मस्जिद के नीचे एक मंदिर है, तो फिर हमें कहना पड़ेगा कि हर मंदिर के नीचे एक बौद्ध मठ है। गड़े मुर्दे मत उखाड़ो, वरना भारी पड़ जाएगा। अगर कहोगे कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है, तो तुम में किसका DNA है? जरा ये भी बता दो। अब तक हमने थल सेना, वायु सेना, जल सेना सुनी होगी, ये फर्जी करनी सेना कहा से आ गई?'

Advertisment

सपा सांसद सुमन ने करणी सेना के विवाद के बीच कहा, 'करणी सेना वाले अरुणाचल जाकर चीन से देश को बचायें, वरना वो नकारा कहलायेंगे।' उन्होंने फिर से बाबर का ज़िक्र करते हुए कहा कि हमारे देश के मुसलमानों का आदर्श कभी बाबर नहीं रहा। लेकिन फिर भी वो कहते हैं कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। उन्होंने कहा कि गड़े मुर्दे मत उखाड़ो वरना भारी पड़ जाएगा।

samajwadi party karni sena Controversy ramji lal suman samajwadi party chief akhilesh yadav
Advertisment
Advertisment