/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/26/ahxsySHPNPHQCMCnfZ6N.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: चुनाव आयोग (ECI) ने निर्वाचन प्रक्रिया में गंभीर चूक और डेटा सुरक्षा नियमों के उल्लंघन को लेकर सख्त कार्रवाई करते हुए दो ईआरओ (निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी) और दोएईआरओ (सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
सुरक्षा नीति का उल्लंघन करने पर हुई कार्रवाई
आयोग ने बताया कि इन अधिकारियों पर अपने कर्तव्यों के पालन में विफल रहने, चुनावी डेटा की सुरक्षा नीति का उल्लंघन करने और ईआर डेटाबेस के लॉगिन क्रेडेंशियल्स को अनधिकृत व्यक्तियों के साथ साझा करने के गंभीर आरोप हैं। इन सभी लापरवाहियों को चुनाव आयोग ने अत्यंत संवेदनशील माना है, क्योंकि इससे मतदाता सूची की गोपनीयता और अखंडता पर खतरा पैदा हो सकता था।
अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी
चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि इस तरह की चूकें चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर प्रतिकूल प्रभाव डालती हैं, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आयोग ने यह भी संकेत दिया है कि इस मामले की आगे और गहन जांच की जाएगी और यदि आवश्यक हुआ, तो अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। चुनाव आयोग की यह कार्रवाई आगामी चुनावों की पृष्ठभूमि में डाटा सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।