Advertisment

विदेश मंत्रालय ने कहा, ईरान में लापता तीन भारतीयों को खोजने का प्रयास किया जा रहा है

विदेश में अच्‍छी कमाई को लेकर कई भारतीय धोखे का शिकार होते रहे हैं। हाल ही में अमेरिका से बेडि़यों में भारतीयों को भेजा जाना सुर्खियों में रहा है। लेकिन इस बार ईरान में पंजाब के तीन लोग पहुंचने के बाद लापता हो गए। उनका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।

author-image
Narendra Aniket
Randhir Jaiswal
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। दूसरे देश में रोजगार की तलाश में जाने वाले भारतीयों के जाल में फंसने की खबरें आती रही हैं। इस बार पंजाब के तीन लोग 1 मई को तेहरान पहुंचने के कुछ समय बाद ही लापता हो गए। उनका अभी तक पता नहीं चल पाया है। गुमशुदा लोगों की पहचान संगरूर जिले के हुशनप्रीत सिंह, एसबीएस नगर के जसपाल सिंह और होशियारपुर जिले के अमृतपाल सिंह  के रूप में बताई गई है। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि हम ईरान और गुमशुदा लोगों के संपर्क में हैं और उनकी तलाश करने का प्रयास किया जा रहा है।

भारतीय दूतावास ने भी जारी किया है आधिकारिक बयान

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, 'ईरान में स्थित भारतीय दूतावास ने भी इस मामले में आधिकारिक बयान जारी कर जानकारी साझा की है। कुछ समय पहले तीन भारतीय नागरिक ईरान की राजधानी तेहरान में गए थे, जिसके बाद से वे सभी लापता हैं।' 

ईरान के अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं

उन्होंने कहा, 'हम ईरान के अधिकारियों के साथ इस मामले को लेकर पूरी तरह से संपर्क में हैं। हम लापता तीनों भारतीय नागरिकों के ढूंढने, उनकी सुरक्षा और उनकी सुरक्षित घरवापसी के लिए ईरानी अधिकारियों से बात कर रहे हैं। इस मामले को लेकर ईरानी पक्ष की ओर से हमें काफी अच्छा सहयोग भी मिल रहा है।

परिवार में चिंता और परेशानी स्‍वाभाविक

उन्होंने कहा, 'हम लापता तीनों भारतीय लोगों के परिवारों के साथ भी लगातार संपर्क में हैं। ऐसे समय में परिवारों में अक्सर चिंता और परेशानी का माहौल रहता है। इसके लिए हम अपनी ओर से हर संभव सहयोग कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि इस स्थिति में और बेहतर कर पाएंगे।'

ईरानी दूतावास ने अवैध एजेंसियों से धोखा नहीं खाने की सलाह दी

Advertisment

ईरानी दूतावास ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि "भारतीय नागरिकों को दृढ़ता से सलाह दी जाती है कि वे अनधिकृत व्यक्तियों या अवैध भारतीय एजेंसियों द्वारा अन्य देशों की यात्रा की पेशकश के वादों से धोखा न खाएं।"

भारतीय दूतावास को कार्यवाही से अवगत कराया जा रहा है

ईरानी दूतावास ने आगे कहा कि 'तीन भारतीय नागरिकों के लापता होने से संबंधित मामले की जांच इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्रालय के कांसुलर मामलों के विभाग द्वारा संबंधित न्यायिक अधिकारियों के साथ समन्‍वय करके की जा रही है। तेहरान में भारतीय गणराज्य के दूतावास को भी कांसुलर मामलों के विभाग के साथ समन्वय कर कार्यवाही से अवगत कराया जा रहा है।'

Advertisment
Advertisment