/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/07/2SThKBffESFNX9vd24hq.png)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क:देशभर में आज ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार पूरे उत्साह और भाईचारे के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की जा रही है, जहां लाखों लोग इकट्ठा होकर देश की सलामती, अमन-चैन और भाईचारे की दुआ मांग रहे हैं। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, कर्नाटक और अन्य राज्यों में त्योहार का उल्लास चरम पर है। प्रशासन ने शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सख्त सुरक्षा व्यवस्था की है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है, और संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।
दिल्ली की 29 मस्जिदों में शांतिपूर्वक नमाज
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह से मस्जिदों में नमाज अदा की जा रही है। पश्चिमी जिले की 29 मस्जिदों में हजारों की संख्या में लोग जुटे। डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि मस्जिद व अमन कमेटियों के साथ तालमेल बनाकर लोगों को शांतिपूर्ण नमाज और कुर्बानी के लिए जागरूक किया गया। सभी मस्जिदों पर विशेष पुलिस बल तैनात रहा। कुर्बानी के लिए तय स्थानों का पालन सुनिश्चित कराया गया।
हरदोई, अलीगढ़, खुर्जा और वाराणसी में दिखा उल्लास
Advertisment
हरदोई की ईदगाह में सुबह से ही नमाजियों की भीड़ रही। डीएम और एसपी स्वयं मौके पर मौजूद थे। अलीगढ़ की शाहजमाल ईदगाह में मुफ्ती मोहम्मद खालिद हमीद के नेतृत्व में नमाज अदा की गई। एसपी (नगर) मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि लगातार पीस कमेटी की बैठकों और संवाद से सभी नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुईं। खुर्जा में भी नमाज के दौरान एडीएम, एसपी (देहात), एसडीएम और सीओ की निगरानी में भारी पुलिस बल तैनात रहा। बुलंदशहर में ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
बिहार के गांधी मैदान और सुपौल में शांतिपूर्ण नमाज
पटना के गांधी मैदान में हजारों नमाजियों ने देश की सलामती और समृद्धि के लिए नमाज अदा की। मदरसा इस्लामिया के प्रिंसिपल एम. ए. कादरी नदवी ने ईद को आत्मसमर्पण और अच्छाई की राह पर चलने का प्रतीक बताया। सुपौल में बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने अपने पैतृक गांव में नमाज अदा की और लोगों को गले लगाकर बकरीद की मुबारकबाद दी।
Advertisment
कर्नाटक में जोश और उमंग के साथ मना त्योहार
कर्नाटक में भी मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज का आयोजन हुआ। लोग गले मिलकर एक-दूसरे को बधाइयां देते दिखे। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
देशभर में अमन और भाईचारे की दुआ
Advertisment
ईद-उल-अजहा पर देश के हर कोने में प्रेम, भाईचारे और सौहार्द की मिसाल देखने को मिली। सभी जगहों पर नमाज के बाद लोग गले मिलकर एक-दूसरे को त्योहार की मुबारकबाद देते नजर आए। नमाजियों ने शांति, प्रेम और एकता की दुआ के साथ त्योहार को शांतिपूर्वक और हर्षोल्लास से मनाया।
eid ul azha 2025
Advertisment