Advertisment

Tesla's entry in India: कल खुलेगा पहला शोरूम, कीमतें सुनकर चौंक जाएंगे

एलन मस्क की टेस्ला कार कंपनी मुंबई में पहला शोरूम मंगलवार को खोलेगी। दिल्ली में दूसरा शोरूम इस महीने के अंत तक। Tesla कारें अगस्त-सितंबर में बुकिंग के लिए तैयार, लेकिन कीमतें 65-70 लाख तक।

author-image
Dhiraj Dhillon
Tesla Car

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ विवादों के बीच एलन मस्क की दो बड़ी कंपनियां, Tesla और Starlink अब भारत में दस्तक देने वाली हैं। इससे भारत में अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक वाहन तकनीक और सबसे तेज सैटेलाइट इंटरनेट सेवा का आगमन होना तय हो गया है। मंगलवार, 15 जुलाई को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में Tesla का पहला शोरूम यानी ‘एक्सपीरियंस सेंटर’ खुलने जा रहा है। लॉन्च से पहले पांच Tesla Model Y कारें मुंबई पहुंच चुकी हैं। Tesla ने भारत में अपनी एंट्री नए ‘X’ हैंडल के साथ की है।

Advertisment

इसी माह एरोसिटी में खुलेगा दूसरा शोरूम

दिल्ली के एरोसिटी में Tesla का दूसरा शोरूम इस महीने के अंत तक खुल सकता है। अगर आप Tesla कार बुक करना चाहते हैं तो अगस्त या सितंबर तक इंतजार करना होगा। लेकिन कीमत सुनकर होश उड़ सकते हैं। टेस्ला की कारों की कीमत 65 लाख से 70 लाख रुपये तक रहेगी, जो अमेरिका में इन कारों की कीमत से दोगुनी है। इसकी वजह है कि Tesla की कारें अभी तक भारत में सीधे आयात की जा रही हैं, इसलिए 70% आयात शुल्क चुकाना पड़ रहा है। अन्य टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस भी लागू हैं। यह आयात शुल्क पहले 110% था, जिसे सरकार ने Tesla के लिए 70% तक घटा दिया।

Advertisment
Tesla car car
Photograph: (Google)

अभी भारत में कार निर्माण का इरादा नहीं

अभी Tesla भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करने का कोई प्लान नहीं है, जबकि केंद्र सरकार चाहती है कि कंपनी यहां उत्पादन शुरू करे ताकि कीमतें कम हों और भारत में रोजगार के मौके बढ़ें। फिलहाल Tesla कारें इम्पोर्ट करेगी क्योंकि भारत आने वाले वर्षों में सबसे बड़ा EV निर्माता बनने की दिशा में है और Tesla शुरुआत से ही इस बाजार में कदम रखना चाहता है। हालांकि, 65-70 लाख की कीमत के कारण Tesla अभी भारत के महंगे EV सेगमेंट में ही मुकाबला करेगी, जहां महिंद्रा, टाटा और BYD जैसी कंपनियां किफायती विकल्प देती हैं। Tesla को भारत के रोड कंडीशंस और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की भी चुनौती का सामना करना होगा।

Advertisment

elon musk news | elon musk tesla india

elon musk elon musk news elon musk tesla india
Advertisment
Advertisment